MP: मंदिर की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है कीमत

सरकारी नियंत्रण वाले इस मंदिर की जमीन का भू-माफिया ने जाली व अवैधानिक विक्रय पत्र के जरिये सौदा किया. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
(Photo: AI-generated) (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

MP News: इंदौर में सोमवार को प्रशासन ने सरकारी नियंत्रण वाले एक मंदिर की 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के बाजार मूल्य की जमीन से अवैध कब्जा हटा दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग से पिपलिया कुमार क्षेत्र में श्री राम और खेड़ापति मंदिर की करीब 1.28 लाख वर्ग फुट जमीन से अवैध कब्जा हटवाया.

Advertisement

अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान इस मंदिर की जमीन पर बने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए और गैरकानूनी रूप से बोई गई फसल को भी नष्ट कर दिया गया.

सरकारी नियंत्रण वाले इस मंदिर की जमीन का भू-माफिया ने जाली व अवैधानिक विक्रय पत्र के जरिये सौदा किया. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.

रीगल चौराहे से सपना संगीता तक सड़क पर से हटाए अतिक्रमण  

उधर, इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारु बनाने के उद्देश्य से अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को रीगल चौराहे से सपना-संगीता रोड तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.
 
दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने आज कार्रवाई करते हुए फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले दुकानदारों के सामान को जब्त किया गया. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिना अनुमति लगाए गए ठेले, टेबल, बोर्ड, टेंट, और अन्य सामग्री को जब्त कर गोदाम पहुंचाया. 

Advertisement

नगर निगम के अपर आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान फिलहाल 8 प्रमुख सड़कों पर चलाया जा रहा है और आगामी दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement