MP: सरकारी कर्मचारी को बंधक बनाया... पैसों की वसूली के लिए रस्सी से बांधे स्कूल क्लर्क के हाथ-पैर

क्लर्क की इस हरकत से नाराज होकर ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. लकड़ी के खंबे के सहारे क्लर्क को रस्सी से बांध दिया गया.  जिस दौरान अजय शर्मा को बंधक बनाया गया उस वक्त वो नशे में धुत था.

Advertisement
सरकारी कर्मचारी को बंधक बनाया. सरकारी कर्मचारी को बंधक बनाया.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क को बंधक बनाकर पैसे वसूलने का वीडियो वायरल हो रहा है. गुना जिले में अजय शर्मा नाम के क्लर्क को एक खंभे के सहारे रस्सियों से बांधा गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा क्लर्क नशे में धुत है. वीडियो में क्लर्क बता रहा है कि उसके पास पैसे नहीं हैं.

मृगवास के शासकीय स्कूल में पदस्थ क्लर्क अजय शर्मा ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों से काम कराने के बदले में डेढ़ लाख रुपये लिए थे. लेकिन जब पैसे लौटाने की बात आई तो अजय शर्मा अपनी बात से मुकर गया.

Advertisement

क्लर्क की इस हरकत से नाराज होकर ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. लकड़ी के खंबे के सहारे क्लर्क को रस्सी से बांध दिया गया.  जिस दौरान अजय शर्मा को बंधक बनाया गया उस वक्त वो नशे में धुत था.

वसूली करने वालों ने सवाल लिए लेकिन क्लर्क ने कहा कि उसे बंधक ही रहने दो. क्लर्क अजय शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस मामले में ASP मानसिंह ठाकुर ने बताया की वीडियो तीन दिन पुराना है. क्लर्क अजय शर्मा ने काम कराने के बदले में 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे लेकिन वापस नहीं लौटाए, इसलिए वसूली करने वालों ने उसे बंधक बना लिया. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement