80 फीट ऊंचे टावर पर सरपट चढ़ा और पॉइंट पर जाकर खड़ा हो गया नशेड़ी, घंटे भर तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

युवक नशे में धुत था और टावर के सबसे ऊंचे पॉइंट पर जाकर खड़ा हो गया. आसपास के लोगों ने उसे देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. नीचे खड़े लोगों ने कई बार चिल्लाकर उसे नीचे आने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी.

Advertisement
80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक. 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक.

अमृतांशी जोशी

  • भोपाल ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल में एक बार फिर नशे की हालत में एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. सोमवार सुबह भारत टॉकीज चौराहे के पास एक युवक अचानक 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. करीब 1 घंटे तक वह टावर पर चढ़ा रहा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना से चौराहे पर भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
 
युवक नशे में धुत था और टावर के सबसे ऊंचे पॉइंट पर जाकर खड़ा हो गया. आसपास के लोगों ने उसे देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. नीचे खड़े लोगों ने कई बार चिल्लाकर उसे नीचे आने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement

टावर की ऊंचाई और युवक की स्थिति को देखते हुए पुलिस और नगर निगम की टीम को डर था कि कहीं उसका पैर फिसलकर वह गिर न जाए. टीम ने स्पीकर के जरिए उसे समझाने की कोशिश की और लगातार समझाइश दी. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. देखें Video:- 


 
रेस्क्यू के बाद पुलिस ने बताया कि युवक सुलोचन के नशे में था. उसके पास से सुलोचन भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशे की हालत में टावर पर क्यों चढ़ा और उसका मकसद क्या था.

यह पहली बार नहीं है जब भोपाल में इस तरह की घटना हुई हो. इससे पहले फरवरी में सीएम हाउस के पास पॉलिटेक्निक चौराहे पर बीचों-बीच स्थित एक मोबाइल टावर पर भी एक युवक नशे की हालत में चढ़ गया था. उस समय भी पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement