बच्चेदानी से निकली 30 गांठें... शादी के सालों बाद भी नहीं हुई प्रेग्नेंसी, पेट फूलने से लग रही थी 7 महीने की गर्भवती

Indore News: पीड़ित महिला शादी के कई सालों बाद भी गर्भधारण नहीं कर पा रही थी और बांझपन का इलाज करा रही थी. गर्भाशय में फाइब्रॉएड (बच्चेदानी की गांठ) के कारण मरीज का पेट फूल गया था, जिससे वह 7 महीने की गर्भवती लग रही थी.

Advertisement
महिला के गर्भाशय से 30 फाइब्रॉएड निकाले. (Photo:Representational) महिला के गर्भाशय से 30 फाइब्रॉएड निकाले. (Photo:Representational)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला को नया जीवन मिला है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के गर्भाशय से 30 फाइब्रॉएड (बच्चेदानी की गांठ) निकाले. इस ऑपरेशन के बाद पीड़िता को दर्द से बड़ी राहत मिल गई है. 

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराजा तुकोजी राव अस्पताल (MTH) में स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की प्रमुख डॉक्टर सुमित्रा यादव ने बताया कि महिला शादी के कई सालों बाद भी गर्भधारण नहीं कर पा रही थी और बांझपन का इलाज करा रही थी.

Advertisement

दरअसल, गर्भाशय में फाइब्रॉएड के कारण मरीज का पेट फूल गया था, जिससे वह 7 महीने की गर्भवती लग रही थी. यह एक दर्दनाक कंडीशन थी और उसे अपच के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था. 

जांच के बाद सर्जरी विशेषज्ञ पांच डॉक्टरों की एक टीम ने बीती 17 जुलाई को महिला का मायोमेक्टोमी ऑपरेशन किया. दो घंटे की सर्जरी के दौरान, महिला के गर्भाशय से 30 छोटे और बड़े फाइब्रॉएड निकाले गए. इनकी लंबाई 1 से 8 सेमी तक थी. 

डॉ. सुमित्रा यादव ने बताया कि महिला की कंडीशन पर नजर रखी गई और जब वह स्वस्थ पाई गई तो उसे सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement