MP: ग्वालियर में पुलिसकर्मी के भाई की हत्या, कुछ घंटों बाद शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा गया बदमाश

ग्वालियर पुलिस की मानें तो आरोपी गौरव तोमर को सुबह करीब 4 बजे शंकरपुर में मोटरसाइकिल पर देखा गया. जब पुलिस उसके पास पहुंची, तो उसने गोली चला दी. हमारी जवाबी गोलीबारी में उसके पैर में गोली लग गई.

Advertisement
शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी को लगी गोली. शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी को लगी गोली.

aajtak.in

  • ग्वालियर,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार तड़के हुई मुठभेड़ के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है.

एएसपी कृष्णपाल सिंह  बताया कि गौरव तोमर (30) और तीन अन्य ने गुरुवार देर रात बहोड़ापुर इलाके में एक हेड कांस्टेबल के भाई राम स्वरूप तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

सीएसपी ने कहा, "गौरव तोमर को सुबह करीब 4 बजे शंकरपुर में मोटरसाइकिल पर देखा गया. जब पुलिस उसके पास पहुंची, तो उसने गोली चला दी. हमारी जवाबी गोलीबारी में उसके पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है."

अधिकारी ने बताया कि उसके तीन साथियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस के अनुसार, गौरव तोमर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका पीड़ित राम स्वरूप तोमर के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement