BJP पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग, MP की इस नगर परिषद में पहली बार खुला कांग्रेस का खाता

MP News: BJP की वार्ड पार्षद सुनीता पटेल को करारी हार का सामना करना पड़ा. अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को दो नामांकन हुए. बीजेपी की तरफ से सुनीता पटेल और कांग्रेस की तरफ से दीपा मिश्रा ने नामांकन फॉर्म जमा किया था.

Advertisement
दीपा मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते अधिकारी. दीपा मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते अधिकारी.

वेंकटेश द्विवेदी

  • सतना,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

मध्य प्रदेश के मैहर जिले की न्यू रामनगर नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की दीपा मिश्रा ने कब्जा जमा लिया है. उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली BJP की वार्ड पार्षद सुनीता पटेल को करारी हार का सामना करना पड़ा. अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को दो नामांकन हुए. बीजेपी की तरफ से सुनीता पटेल और कांग्रेस की तरफ से दीपा मिश्रा ने नामांकन फॉर्म जमा किया. 

Advertisement

सत्यापन के बाद वोटिंग शुरू हुई तब बीजेपी के पास कुल 9 पार्षद थे और कांग्रेस के कुल 6 पार्षद थे. ऐसे में तय माना जा रहा था कि बीजेपी लगातर तीसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर लेगी. वहीं, जब नतीजा सामने आए तो कांग्रेस को 8 वोट मिले ,जबकि भाजपा प्रत्याशी को सात वोटों से ही संतोष करना पड़ा. इस प्रकार से अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया.

न्यू रामनगर नगर परिषद का गठन वर्ष 2015 में हुआ था. इसके बाद से अब तक कल तीन चुनाव संपन्न हुए. पहली बार 2015 में बीजेपी के राम सुशील पटेल अध्यक्ष पद का चुनाव जीते. इसके बाद 2022 में नगर परिषद अध्यक्ष उनकी पत्नी सुनीता पटेल बनीं, जिन्हें गलत जानकारी देने के कारण अपदस्थ कर दिया गया था. कोर्ट ने  निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था.

Advertisement

इसके बाद पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुए और अब जाकर अध्यक्ष पद के उपचुनाव संपन्न हुए. उपचुनाव को मिलाकर यह तीसरा मौका है जिसमें पहली बार कांग्रेस को विजय प्राप्त हुई है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement