MP: फोन पर दी धमकी, फिर नाबालिग ने 9वीं क्लास के छात्र को उतार दिया मौत के घाट

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो लड़कों के बीच विवाद होने के बाद एक ने दूसरे की हत्या कर दी. मृतक और आरोपी दोनों ही नाबालिग हैं. हत्या के आरोपी ने पहले फोन पर धमकी दी थी कि वो उसका कत्ल कर देगा. इसके बाद नाबालिग ने सच में 9वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर है सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. कत्ल की इस वारदात को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जबलपुर जिले के नटवारा में एक 15 साल के नाबालिग लड़के ने नौवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी.

पहले फोन पर दी थी धमकी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी (पाटन) लोकेश डाबर ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले आरोपी ने झगड़े के बाद प्रजापति के सेलफोन पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए एक मैसेज भेजा था.

Advertisement

हत्या की इस वारदात को लेकर एसडीपीओ ने कहा, 'आरोपी और मृतक दोनों जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर नटवारा गांव के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे. दोनों के बीच कुछ दिन पहले फोन पर बहस हुई थी जिसमें उसने (आरोपी) कहा था कि वो उसकी हत्या कर देगा.'

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

अधिकारी ने कहा, आरोपी ने रोहित प्रजापति को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद उसने प्रजापति को गुरुवार की शाम को रोका और उसे चाकू मार दिया. उन्होंने कहा, रोहित को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी उसकी मौत हो गई. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया  है और मामले की जांच कर रही है. हत्यारोपी भी नाबालिग है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement