मध्य प्रदेश के जबलपुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. कत्ल की इस वारदात को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जबलपुर जिले के नटवारा में एक 15 साल के नाबालिग लड़के ने नौवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी.
पहले फोन पर दी थी धमकी
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी (पाटन) लोकेश डाबर ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले आरोपी ने झगड़े के बाद प्रजापति के सेलफोन पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए एक मैसेज भेजा था.
हत्या की इस वारदात को लेकर एसडीपीओ ने कहा, 'आरोपी और मृतक दोनों जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर नटवारा गांव के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे. दोनों के बीच कुछ दिन पहले फोन पर बहस हुई थी जिसमें उसने (आरोपी) कहा था कि वो उसकी हत्या कर देगा.'
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
अधिकारी ने कहा, आरोपी ने रोहित प्रजापति को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद उसने प्रजापति को गुरुवार की शाम को रोका और उसे चाकू मार दिया. उन्होंने कहा, रोहित को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी उसकी मौत हो गई. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. हत्यारोपी भी नाबालिग है.
aajtak.in