MP: 'हम नन्हे-मुन्ने करें पुकार, मामाजी सुनिए हमारी गुहार', सड़क बनवाने को लेकर बच्चों का प्रदर्शन, देखें VIDEO...

MP News: सागर में सड़क के गड्ढों से परेशान बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है. इससे पहले शिक्षक और अभिभावकों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद थक-हार कर स्कूल के टीचरों ने आगे बढ़कर गड्ढ़ों को भरने का प्रयास किया. इस दौरान बच्चों के प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
मुख्यमंत्री से गुहार करते बच्चें मुख्यमंत्री से गुहार करते बच्चें

हिमांशु पुरोहित

  • सागर,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में सड़क के गड्ढों से परेशान बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है. बच्चों ने एक साथ स्वर में कहा, "नन्हे-मुन्ने करे पुकार, मामा जी सुनिए हमारी गुहार." मामाजी अब आप ही हमारी रक्षा कीजिए. सागर के अफसरों को नन्हे मुन्ने बच्चों की कोई फिक्र नहीं है. हमें स्कूल आने में डर लगता है.

फिर भी भविष्य उज्जवल बनाने के लिए स्कूल आते हैं. कृपया हमसे हमारा उज्जवल भविष्य दूर न करें. दुर्घटना होने से पहले रोड बनवा दें और खाई के पास रेलिंग लगवा दें. प्लीज मामा जी हमारी मदद कीजिए.

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है

दरअसल, भैंसा पहाड़ी से NH-44 तक करीब 5 किलोमीटर की सड़क तीन साल से क्षतिग्रस्त है. इस मार्ग पर गढ़पहरा का प्रसिद्ध मंदिर, सरकारी और निजी स्कूल हैं. इस रास्ते से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं और टीचर रोजाना आते-जाते हैं. सड़क जर्जर होने और जानलेवा गड्‌ढे होने से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

टीचरों ने सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन को पत्र लिखा. साथ ही शिक्षक और अभिभावकों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पब्लिक स्कूल के टीचर आगे आकर गड्ढ़ों को भरने का प्रयास किया. साथ ही बच्चों ने भी मदद की और कविता के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से गुहार लगाई.

मामले में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरिशंकर जायसवाल ने बताया, "इस रोड का मरम्मत कार्य हमेशा होता रहता है. जिन स्कूल के लोगों ने फोटो खिंचवाने के लिए गड्ढे भरे हैं, उन्होंने भी हमारे ही मैटीरियल का उपयोग किया है. सड़क बनने के लिए स्वीकृत है. निविदा की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू किया जाएगा. आज भी सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement