इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय के पीए पर कैब ड्राइवर ने किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में मामूली बहस के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए रवि विजयवर्गीय पर कैब ड्राइवर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. यह विवाद लगेज की संख्या को लेकर हुआ था. आरोपी कैब ड्राइवर शैलेश अहिरवार को घटना के 15 मिनट के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हमले में रवि विजयवर्गीय के हाथ, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक (पीए) रवि विजयवर्गीय पर सोमवार को एक कैब ड्राइवर ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार यह घटना इंदौर के पलासिया क्षेत्र में उस समय हुई जब एक मामूली बहस के बाद स्थिति हिंसक हो गई. आरोपी कैब ड्राइवर शैलेश अहिरवार (48) को घटना के 15 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रवि विजयवर्गीय के बच्चों ने एक ऐप के जरिए रेलवे स्टेशन जाने के लिए टैक्सी बुक की थी. जब कैब ड्राइवर मौके पर पहुंचा, तो लगेज की संख्या को लेकर रवि विजयवर्गीय और ड्राइवर के बीच बहस हो गई. बहस बढ़ने पर शैलेश अहिरवार ने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया.

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) तुषार सिंह ने जानकारी दी कि हमले में रवि विजयवर्गीय के हाथ, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं. उन्हें तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है और वह खतरे से बाहर हैं.

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे 15 मिनट के अंदर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से हमला करने में इस्तेमाल किया गया चाकू और कैब भी बरामद कर ली है.

Advertisement

एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि आरोपी शैलेश अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि हमले की मंशा केवल बहस के चलते थी या इसके पीछे कोई और कारण भी था इसकी जांच कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement