MP: नदी में अचानक आया पानी, स्कूल से लौट रहे 30 बच्चे फंसे, ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किया रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के बैतूल में मोरंड नदी में 30 स्कूली बच्चे फंस गए. दरअसल, नदी में पानी कम होने पर बच्चे नदी को पार करके जाते थे. मगर आज अचानक बारिश के बाद नदी में तेज धार बहने लगी. बच्चे चट्टान पकड़कर खड़े रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बच्चों को रेस्क्यू किया.

Advertisement
नदी के बीच चट्टान पकड़कर बैठे रहे बच्चे. नदी के बीच चट्टान पकड़कर बैठे रहे बच्चे.

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में स्कूल से घर लौटते समय 30 बच्चे मोरंड नदी में फंस गए. स्कूली बच्चे जैसे ही नदी के बीच में पहुंचे अचानक बाढ़ का पानी बढ़ गया. पानी बढ़ने पर बच्चे नदी में स्थित पत्थर पर चढ़कर बैठ गए.

इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर रस्सी फेंककर उसके सहारे सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला. इस दौरान दो बच्चे नदी में बहते-बहते बच गए.

Advertisement

बैतूल के चिचोली ब्लॉक की मोरंड नदी पर गुरुवार शाम 30 स्कूली बच्चे बीच नदी में फंस गए थे. सभी स्कूली बच्चे तारा गांव लौट रहे थे. यह सभी हरदू स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने जाते हैं. इन दोनों गांवों की दूरी करीब 4 से 5 किलोमीटर है. शाम 4.30 बजे छुट्टी होने के बाद वे सभी वापस लौट रहे थे.

बहते-बहते बचे दो बच्चे, चट्टान पकड़कर बचाई जान
इसी बीच तेज बारिश होने लगी. बच्चों को पता था कि रास्ते में मोरंड नदी पड़ती है. उसके उफान पर आने से पहले बच्चे नदी को पार कर लेना चाहते थे. बच्चे नदी तक पहुंच भी गए.

मगर, जब वे नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई. सभी बच्चों ने नदी के बीच बड़ी चट्टानों को पकड़ लिया. इनमें एक छात्र और एक छात्रा तेज बहाव में बहने लगे.

Advertisement

दोनों ने किसी तरह चट्टान को पकड़ लिया और उस पर बैठ गए. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाला. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement