Basant Panchami 2023: ऐसा मंदिर जहां स्याही से होता मां सरस्वती का अभिषेक

उज्जैन में मां सरस्वती का एक ऐसा मंदिर है जहां उनका अभिषेक जल या दूध से नहीं बल्कि लिखने वाली स्याही से किया जाता है. मां सरस्वती की ये मूर्ति हजारों साल पुरानी है और बसंत पंचमी के मौके पर छात्र उस प्रतिमा का दर्शन कर विद्या की देवी का आशीर्वाद जरूर लेते हैं.

Advertisement
स्याही से होता है मां सरस्वती का अभिषेक स्याही से होता है मां सरस्वती का अभिषेक

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

मध्य प्रदेश के धर्म नगरी उज्जैन में एक अनोखा मां सरस्वती का मंदिर है जिसमें विराजित विद्या की देवी को नील सरस्वती के नाम से जाना जाता है. दरअसल माता का यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि बसंत पंचमी के दिन यहां पर माता का नीली स्याही से अभिषेक किया जाता है. 

मान्यता है कि ऐसा करने से ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और विद्यार्थियों को बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद देती हैं. इसी मान्यता के चलते बसंत पंचमी के दिन बड़ी संख्या में उज्जैन सहित दूरदराज से विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की कामना को लेकर यहां आते हैं और माता का स्याही से अभिषेक करते हैं. 

Advertisement

यह अनूठा मंदिर उज्जैन शहर के सिंहपुरी में बिजासन पीठ के सामने स्थित है. इसे स्याही माता के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक विद्या आरंभ संस्कार को बसंत पंचमी पर करने का विधान है. वहीं मां सरस्वती को नीलवर्ण भी कहा गया है इसलिए इस दिन माता को नीलकमल और स्याही चढ़ाकर विद्या का वरदान मांगा जाता है. 

पुरातत्वविदों के अनुसार मां सरस्वती की यह मूर्ति करीब 1 हजार साल प्राचीन है. इसी के चलते बसंत पंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने और अच्छे अंकों से पास होने की कामना को लेकर आते हैं.

कब मनाया जाता है बसंती पंचमी

माघ मास की शुक्ल पक्ष की पचंमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी आज यानी 26 जनवरी 2023 को है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक,बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. मां सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी कहा जाता है.

Advertisement

बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.  इस दिन लोग पीले रंग के वस्त्र धारण कर सरस्वती मां की पूजा करते हैं. इस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement