फेशियल नर्व के नीचे था फुटबॉल जैसा ट्यूमर, एम्स में 6 घंटे चली सर्जरी के बाद निकाला

डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि इस प्रकार की सर्जरी में चेहरे की नस और उसकी शाखाओं को सुरक्षित रखना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. जरा-सी चूक से आंख, कान, होंठ समेत चेहरे के अन्य छोटी मसल्स से कंट्रोल खो सकता था.

Advertisement
डॉक्टरों की टीम ने मरीज के चेहरे से निकाला ट्यूमर. डॉक्टरों की टीम ने मरीज के चेहरे से निकाला ट्यूमर.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में एक मरीज के चेहरे पर निकले फुटबॉल के बराबर ट्यूमर की जटिल सर्जरी की गई. ट्यूमर मुख्य फेशियल नर्व और उसकी 5 सहायक नसों के नीचे था. साथ ही उसका आकार लगातार बढ़ता जा रहा था. इससे मरीज की आंख बंद होने से लेकर नसों के फटने का खतरा बना हुआ था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एम्स के विशेषज्ञों ने 6 घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद मरीज को नया जीवन दिया.

Advertisement

जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मनीष स्वर्णकार ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह एक पैरोटिड ट्यूमर था. अब इसकी हिस्टोपैथोलॉजी जांच कराई गई है. डॉ मनीष ने कहा कि मरीज को दाईं पारोटिड ग्रंथि का एक विशाल ट्यूमर (12 × 8×12  सेमी) था. यह चेहरे के निचले हिस्से से फैलना शुरू हुआ था. इसके चलते फेशियल नर्व और उसकी सहयोगी 5 नसें इसके ऊपर आ गई थीं. ट्यूमर का साइज बढ़ाने से नसों पर दबाव पड़ रहा था. 

यह सभी नसें मिलाकर चेहरे की एक्सप्रेशन समेत आंख, ओंठ, माथे, कान और नाक की मसल्स को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. इस प्रकार की सर्जरी में चेहरे की नस और उसकी शाखाओं को सुरक्षित रखना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. जरा-सी चूक से आंख, कान, होंठ समेत चेहरे के अन्य छोटी मसल्स से कंट्रोल खो सकता था. सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. मनीष स्वर्णकार के साथ डॉ. मूरत सिंह, डॉ. हर्ष वैद्य और एनेस्थेटिस्ट डॉ. संदीप शामिल थे. 

Advertisement

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह ने कहा कि यह सर्जरी जनरल सर्जरी विभाग की उन्नत और सूक्ष्म देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे मरीजों को सबसे कठिन स्थितियों में भी सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त हो सकें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement