पेट दर्द से परेशान था युवक, निकली खतरनाक वजह... फटने वाली थी महाधमनी, एम्स में मौत के मुहाने से लौटा 35 साल का युवक

AIIMS Bhopal: युवक के पेट के अंदर खून पहुंचाने वाली मुख्य नस फूल गई थी. यह सूजन सिर्फ नस तक सीमित नहीं थी, बल्कि आंतों और दोनों किडनियों तक जाने वाली धमनियों तक फैल चुकी थी.

Advertisement
पेट की महाधमनी में सूजन से जूझ रहे युवक की जटिल सर्जरी.(File Photo) पेट की महाधमनी में सूजन से जूझ रहे युवक की जटिल सर्जरी.(File Photo)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

AIIMS भोपाल के डॉक्टरों ने 35 साल के युवक की जटिल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है. मरीज पिछले 8 महीनों से पेट के असहनीय दर्द से परेशान था और उसकी जान पर बड़ा खतरा मंडरा रहा था.

जांच में पता चला कि मरीज की पेट की मुख्य महाधमनी (एब्डॉमिनल एऑर्टिक एन्यूरिज्म) में गंभीर सूजन आ गई थी. यह सूजन आंतों और दोनों किडनियों को खून पहुंचाने वाली प्रमुख धमनियों तक फैल चुकी थी.

Advertisement

इस बीमारी के कारण मरीज की बाईं किडनी पहले ही काम करना बंद कर चुकी थी. अगर समय पर सर्जरी न होती, तो महाधमनी कभी भी फट सकती थी, जिससे मौके पर ही मौत होने का डर था.

विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में मरीज के पेट और छाती के हिस्से में चीरा लगाकर यह जटिल सर्जरी की गई. इस दौरान सूजनग्रस्त महाधमनी को हटाकर उसकी जगह ग्राफ्ट (कृत्रिम रक्त नली) लगाई गई और खराब हो चुकी बाईं किडनी को भी हटाया गया.

इसके साथ ही दाईं ओर की किडनी और आंतों की प्रमुख धमनियों को भी ग्राफ्ट (कृत्रिम रक्त नली) में ट्रांसप्लांट किया गया, जो एक अत्यंत जटिल प्रक्रिया है. समय रहते यह सर्जरी किए जाने से महाधमनी के फटने जैसे गंभीर खतरे को टालना संभव हो सका. 

कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग अध्यक्ष डॉ. योगेश निवारिया के अलावा डॉ. एम किशन, डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. विक्रम वट्टी और डॉ. आदित्य सिरोही ऑपरेशन टीम में शामिल रहे.

Advertisement

वहीं, यूरोलॉजी विभाग से डॉ. माधवन और डॉ. केतन मेहरा, एनेस्थीसिया से डॉ. हरीश और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी से डॉ. अंकित जैन इस सर्जरी में मौजूद रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement