MP में 'गीता जयंती' पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज; 5 हजार आचार्यों ने किया सामूहिक सस्वर पाठ

MP News: पहली बार 5 हजार से अधिक आचार्यों ने गीता के तीसरे अध्याय 'कर्म योग' का सस्वर पाठ किया जो करीब 9 मिनट तक चला. इस पाठ के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के पदाधिकारियों  ने वर्ल्ड रिकार्ड की घोषणा की.

Advertisement
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स का सर्टिफिकेट लेते CM गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स का सर्टिफिकेट लेते CM

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

मध्यप्रदेश में गीता पाठ करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. राजधानी भोपाल में 5 हजार आचार्यों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में सामूहिक गीता पाठ किया. सरकार ने जन्माष्टमी, गोवर्धन पूजा, शस्त्र पूजा के बाद गीता पाठ का आयोजन किया था.

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव अंतर्गत लाल परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहली बार 5 हजार से अधिक आचार्यों ने गीता के तीसरे अध्याय 'कर्म योग' का सस्वर पाठ किया जो करीब 9 मिनट तक चला. इस पाठ के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के पदाधिकारियों  ने वर्ल्ड रिकार्ड की घोषणा की और मंच पर ही सीएम मोहन यादव को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा.  

Advertisement

इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा, ''आज भगवान के मुखारविंद स निकले गीता के श्लोक का जो वाचन हुआ है वो सिर्फ प्रदेश नहीं, देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहली बार हुआ है. मैं इसके लिए कोटि कोटि वंदन करता हूं. किसी पूजा पद्धति से हमारा विरोध नहीं है लेकिन हमारी पूजा पद्धति की बात तो हम करेंगे. 

आपको बता दें कि जन्माष्टमी, शस्त्र पूजन और गोवर्धन पूजा के बाद गीता पाठ के कार्यक्रम पर कांग्रेस ने आपत्ति उठायी थी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ''शासकीय खर्चे से इस तरह के कार्यक्रम करवाकर बीजेपी की सरकार आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रही है जबकि उसे सेक्युलर होकर काम करना चाहिए.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement