उफनते नाले ने बहा दी कार... तुरंत गेट खोल मझदार में कूदे 3 युवक, 37 सेकंड का वीडियो देखें

वीडियो में दिखता है कि जैसे ही कार पुल के बीच पहुंचती है. अचानक तेज बहाव कार को बहा ले जाने लगता है. कार में सवार लोग घबराकर तुरंत गेट खोलकर कूदने लगते हैं.

Advertisement
पानी के तेज बहाव में बह गई कार, बाहर कूदे 2 युवक. पानी के तेज बहाव में बह गई कार, बाहर कूदे 2 युवक.

हिमांशु पुरोहित

  • सागर ,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मंगलवार को खेरवाहा गांव के पास बने पुल पर एक फोर व्हीलर तेज बहाव की चपेट में आकर तिनके की तरह बह गई. इस हादसे का 37 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.

Advertisement

वीडियो में दिखता है कि जैसे ही कार पुल के बीच पहुंचती है, अचानक तेज बहाव कार को बहा ले जाने लगता है. कार में सवार लोग घबराकर तुरंत गेट खोलकर कूदने लगते हैं.

ड्राइवर सहित तीनों युवक किसी तरह बहते-बहते किनारे तक पहुंचते हैं और अपनी जान बचा लेते हैं. देखें Video:- 

गनीमत यह रही कि कार थोड़ी दूर जाकर एक पेड़ के सहारे अटक गई, जिससे कार में सवार युवक बाहर निकल पाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement