मकान में आग लगने से ड्राई फ्रूट कारोबारी समेत 2 बेटियां जिंदा जलीं, पत्नी और मासूम बेटा बाहर होने से बचे

MP News: मृतक कारोबारी के बड़े भाई सुरेश गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन आग की भयावहता के कारण वे अपने भाई और दो भतीजियों को नहीं बचा पाए.

Advertisement
आग में पिता और 2 बेटियों की मौत. आग में पिता और 2 बेटियों की मौत.

aajtak.in

  • ग्वालियर ,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में गुरुवार तड़के तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग में एक ड्राई फ्रूट्स कारोबारी और उसकी दो किशोर बेटियों की जलकर मौत हो गई. आग तीसरी मंजिल पर स्थित रसोई में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.

अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि बहोड़ापुर इलाके का यह मामला है. घटना तड़के करीब 3 बजे घटित हुई. 

Advertisement

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग में विजय गुप्ता (45) और उनकी दो बेटियां अंशिका (17) और यशिका (14) जलकर मर गईं.

सूचना मिलते ही स्थानीय निकाय के दमकल कर्मी और पास के वायुसेना स्टेशन का दस्ता मौके पर पहुंचा. वे दीवार तोड़कर मकान में घुसे और अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की. हालांकि, पिता-बेटियों की तब तक मौत हो चुकी थी. 

यादव ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान कई पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया गया.

गुप्ता के बड़े भाई सुरेश गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन आग की भयावहता के कारण वे अपने भाई और दो भतीजियों को नहीं बचा पाए.

बताया गया कि जब आग लगी उस दौरान विजय गुप्ता की पत्नी अपने मासूम बेटा को लेकर मायके गई हुई थी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement