भोपाल के सबसे लंबे फ्लाईओवर पर जानलेवा हादसा... बाइक सवार युवक की मौत, ब्रिज का गलत डिजाइन बना वजह!

Bhopal longest flyover: टक्कर के बाद युवक जैसे ही सड़क पर गिरा, वैसे ही पीछे से तेज़ रफ्तार में एक इको कार ने उसे कुचल दिया और कई फ़ीट तक घसीटते हुए ले गई, जिससे युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. 

Advertisement
बाइक की टक्कर से क्षतिग्रस्त बलेनो कार. बाइक की टक्कर से क्षतिग्रस्त बलेनो कार.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

करीब एक महीने पहले शुरू हुए राजधानी भोपाल के सबसे लंबे बी. आर. आंबेडकर फ्लाईओवर पर गुरुवार रात को दर्दनाक घटना में एक युवक की जान चली गई. युवक ड्यूटी ख़त्म कर बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान फ्लाईओवर की 2 ब्रांच जहां अलग होती हैं, वहां वह अपने आगे जा रही बलेनो कार में पीछे से जा भिड़ा. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 

Advertisement

टक्कर के बाद युवक जैसे ही सड़क पर गिरा, वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार में एक इको कार ने उसे कुचल दिया और कई फ़ीट तक घसीटते हुए ले गई, जिससे युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. 

मृतक युवक का नाम निरंजन प्रजापति (26) है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि टक्कर मरने वाला ईको कार ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया. 

बता दें कि फ्लाईओवर पर जिस जगह यह हादसा हुआ है, उसके गलत डिज़ाइन को लेकर पहले से ही सवाल खड़े हो रहे हैं. इस जगह पर फ्लाईओवर दो ब्रांच में बंटता है और इस वजह से यहां वल्लभ भवन रोटरी और मैदा मिल रोड वाला ट्रैफिक एक दूसरे को क्रॉस करते हैं, जिससे यहां पहले ही हादसे की आशंका जताई जा चुकी थी. 

Advertisement

हालांकि, इस क्रासिंग पर गाड़ियों की रफ्तार को कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, लेकिन यहां ब्रिज की चढ़ाई है. लिहाज़ा, गाड़ियों की रफ्तार तेज़ रहती है और उसकी वजह से ही हादसे की आशंका जताई जा रही है.  माना जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर पर आगे वाली कार ने ब्रेक मारा और उसी समय पीछे से बाइक घुस गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement