NEET कैंडिडेट ने पिता की गन से खुद को उड़ाया: आंसर-की के परफॉर्मेंस से था हताश, Exam का रिजल्ट आना है बाकी

मृतक छात्र की पहचान निखिल प्रताप राठौर के रूप में हुई, जो रिटायर्ड सैनिक बृजभान सिंह राठौर का बेटा था. निखिल की पढ़ाई में हमेशा सहयोग करने वाला परिवार इस अचानक हुई घटना से स्तब्ध है.

Advertisement
छात्र की मौत मामले में पुलिस ने शुरू की जांच. छात्र की मौत मामले में पुलिस ने शुरू की जांच.

अमृतांशी जोशी

  • ग्वालियर,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बेहद विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है. शहर में 18 साल के  NEET कैंडिडेट ने आंसर-की शीट में ही अपने परफॉर्मेंस से हताश होकर खुदकुशी कर ली, जबकि मेन एग्जाम का रिजल्ट आना अभी बाकी है. 

यह घटना शहर के शताब्दीपुरम इलाके की है. छात्र की पहचान निखिल प्रताप राठौर के रूप में हुई, जो रिटायर्ड सैनिक बृजभान सिंह राठौर का बेटा था. निखिल की पढ़ाई में हमेशा सहयोग करने वाला परिवार इस अचानक हुई घटना से स्तब्ध है.

Advertisement

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, माता-पिता ने उसके अपेक्षित अंकों के बारे में पूछा, तो निखिल ने अपनी आंसर शीट को की-बुक से मिलाया और पाया कि उसका रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं था और उसे उम्मीद से बहुत कम नंबर मिल रहे थे. 

इससे निराश निखिल कुछ देर बाद अपने घर की निचली मंजिल पर एक कमरे में गया, अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल ली और खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में दौड़े, जहां उन्होंने उसे गंभीर रूप से घायल पाया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महाराजपुरा पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है. 

aajtak से बात करते हुए CSP नागेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि यह दुखद घटना मंगलवार देर शाम हुई. उन्होंने कहा कि हमें गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिली. मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिंह ने आगे कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

Advertisement

परिवार ने पुलिस को बताया कि निखिल एक होनहार और समर्पित छात्र था. उसने हाल ही में 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की थी. हालांकि, NEET की आंसर-की शीट का रिजल्ट उसकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आने के कारण वह गहरे तनाव में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.  

पुलिस ने पुष्टि की है कि निखिल ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल का इस्तेमाल करके अपनी जान दी. सीएसपी सिंह ने कहा कि बंदूक जब्त कर ली गई है और हम सभी संभावित पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement