साहित्य आजतक 2019 के दूसरे दिन के सत्र 'प्रिया के बोल' में अभिनेत्री और कवयित्री प्रिया मलिक ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान प्रिया मलिक ने अपने ही अंदाज में दर्शकों से बातें की. प्रिया ने कहा मैं एक हफ्ते पहले मुंबई से आई हूं. दिल्ली की जहरीली हवा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर मेरा गला खराब हो गया है. मैंने लोगों को मास्क लगाए देखा, बच्चों को मास्क लगाए देखा. मुझे लगता है कि मुझे इस पर भी कोई कविता लिखनी पड़ेगी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी कविताएं भी दर्शकों को सुनाईं. वीडियो देखें.