साहित्य आजतक 2019 के सत्र- ‘बच्चों की दुनिया’ में लेखिका जाह्नवी प्रसाद की किताब ‘युवा गांधी की कहानियां’ और राजनेता-लेखक दिलीप पांडेय की किताब ‘टपकी और बूंदी के लड्डू’ का विमोचन किया गया. यह दोनों किताबें बच्चों को ध्यान में रखकर लिखी गई हैं. लेखक दिलीप पांडेय कहते हैं कि आज बच्चों को ऐसी कहानियों की जरूरत है, जो उन्हें हकीकत के करीब ले जाएं. उन्हें सिखाएं कि गुड या बैड टच क्या होता है? और गुम हो जाने पर कैसे घर लौटें? वीडियो देखें.