साहिर लुधियानवी एक ऐसे शायर के तौर पर जाने जाते हैं, जिन्होंने समाज के संवेदनशील मुद्दों पर बात की. साहिर की रचनाएं आज भी उतनी ही जीवंत हैं जितनी उस दौर में थीं. साहिर लुधियानवी का जन्म 8 मार्च 1921 को लुधियाना में हुआ. उनके द्वारा लिखी गई नज़्में और शायरियां बॉलीवुड में भी लिया जा चुका है. साहिर के जन्मदिन पर देखिए ये खास रिपोर्ट..