बाजत अवध बधईया, दशरथ घर सोहर, दशरथ घर सोहर हो, ए हो जन्में हैं दीनदयाल, दोनहूं कुलतारन, दोनहूं कुलतारन हो..... भगवान राम त्रेता युग में पैदा हुए पर भारतीय समाज में हर शिशु का जन्म भगवान राम का जन्म है. क्योंकि हर माता-पिता चाहता है कि उनके पुत्र में भी भगवान राम जैसे ही संस्कार हों. रामनवमी के अवसर पर साहित्य आजतक में सुनिए मालिनी अवस्थी की आवाज में पुत्र के जन्म पर घर-घर गाया जाने वाला सोहर गीत