साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में बुधवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई. इस साल हिंदी के लिए गगन गिल और अंग्रेजी के लिए ईस्टरिन किरे को पुरस्कार दिया जा रहा है. बांग्ला, डोगरी और उर्दू में पुरस्कारों की घोषणा बाद में होगी. 8 मार्च 2025 को लेखकों को पुरस्कार दिया जाएगा.
साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारी मंडल की बैठक में 21 भाषाओं के लिए पुरस्कार घोषित किए गए हैं. अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने कहा कि जिन भाषाओं के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है, उनमें आठ कविता-संग्रह, तीन उपन्यास, दो कहानी संग्रह, तीन निबंध, तीन साहित्यिक आलोचना, एक नाटक और एक शोध की पुस्तक शामिल है.
पुरस्कार प्राप्त पुस्तकें हैं...
कविता-संग्रह
समीर तांती (असमिया), दिलीप झावेरी (गुजराती), गगन गिल (हिंदी), के. जयकुमार (मलयाळम्), हाओबम सत्यबती देवी (मणिपुरी), पॉल कौर (पंजाबी), मुकुट मणिराज (राजस्थानी), दीपक कुमार शर्मा (संस्कृत).
उपन्यास
अरन राजा (बोडो), ईस्टरिन किरे (अंग्रेज़ी), सोहन कौल (कश्मीरी).
कहानी-संग्रह
युवा बराल (नेपाली), हूंदराज बलवाणी (सिंधी).
निबंध
मुकेश थली (कोंकणी), महेन्द्र मलंगिया (मैथिली), बैष्णब चरण सामल (ओड़िआ).
साहित्यिक आलोचना
केवी नारायण (कन्नड), सुधीर रसाल (मराठी), पेनुगोंडा लक्ष्मीनारायण (तेलुगु).
नाटक
महेश्वर सोरेन (संताली)
शोध
एआर वेंकटचलपति (तमिल)
देखें पूरी लिस्ट
ये पुरस्कार पिछले पांच वर्ष (यानी 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2022 के दौरान) पहली बार प्रकाशित पुस्तकों पर दिए गए हैं. लेखकों को शॉल, श्रीफल और एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी. ये कार्यक्रम दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में 8 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा.
aajtak.in