साहित्य आजतकः नीलिमा बोलीं- मैं सिर्फ एक लेखक, फेमिनिस्ट होना एक गाली

उपन्यासकार और लेखिका नीलिमा चौहान ने कहा कि लेखिकाएं अपनी लेखनी को स्त्रीवादी नहीं होने देना चाहती हैं, क्योंकि फेमिनिस्ट होना एक गाली है. फेमिनिस्ट होना एक सिरफिरे होने की निशानी है. उन्होंने यह भी कहा कि हर उठती हुई स्त्री समाज की नजर में गिरती हुई होती है.

Advertisement
उपन्यासकार और लेखिका नीलिमा चौहान (फोटो- आजतक) उपन्यासकार और लेखिका नीलिमा चौहान (फोटो- आजतक)

राम कृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

‘साहित्य आज तक’ के ‘कलम आजाद है तेरी’ सत्र में चर्चित लेखिकाओं और उपन्यासकारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कलम की आजादी से लेकर महिलाओं की स्वतंत्रता और समानता पर खुलकर अपनी राय रखी. 'पतनशील पत्नियों के नोट्स' किताब से शोहरत बटोरने वाली लेखिका नीलिमा चौहान ने भी इस सत्र में हिस्सा लिया. मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप ने इस सत्र की मेजबानी की.

Advertisement

इस सत्र के दौरान 'जियो ओर जीने दो' की खूबसूरती में यकीन करने वाली नीलिमा चौहान ने महिलाओं के अधिकारों की जमकर वकालत की. वो वैसे तो अपने लेखन से मर्दों की खूब बखिया उधेड़ती हैं, लेकिन कट्टर फेमिनिस्टों की तरह पुरुष विरोधी नहीं हैं. वो जीवन और लेखन दोनों में संतुलन की हिमायती हैं. उन्होंने बागी प्रेम-विवाहों की कहानियां जुटाईं और अशोक कुमार पांडेय के साथ उसका संकलन निकाला.

उनका कहना है कि लेखिकाएं अपनी लेखनी को स्त्रीवादी नहीं होने देना चाहती हैं, क्योंकि फेमिनिस्ट होना एक गाली है. फेमिनिस्ट होना एक सिरफिरे होने की निशानी है. उनका मानना है कि इसके बावजूद अगर एक लेखिका स्वतंत्र रूप से अपने क्षेत्र में रहकर लिखती है, तो भी उस पर आरोप लगता है कि इसमें वो महिलाएं नहीं हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं या वो महिलाएं नहीं हैं, जो वास्तव में पीड़ित हैं.

Advertisement

हर उठती स्त्री समाज की नजर में गिरती हुई होती हैः नीलिमा चौहान

लेखिका नीलिमा चौहान ने कहा कि हर उठती हुई स्त्री समाज की नजर में गिरती हुई होती है. जो स्त्री ऊपर उठकर अपनी स्वतंत्रता का इस्तेमाल करती है, उसको समाज की आलोचना झेलनी पड़ती है. ऐसी महिलाएं पुरुषों की तरह बराबरी की बात करती हैं.

चौहान बोलीं- मैं स्त्री या पुरुष नहीं, बल्कि सिर्फ लेखक हूं

स्त्री विमर्श पर लेखन से जुड़े सवाल पर चौहान ने कहा कि अभी तक दुनिया जाति और जेंडर में ऊपर नहीं उठी है, तो भला साहित्य कैसे उठ सकता है. साहित्य में भी लेखक के निजी सोच का प्रभाव पड़ता है. हालांकि एक लेखक को एक लेखक ही होना चाहिए. एक लेखक को अंतर्द्वंद्व से गुजरना पड़ता है. उसके जीवन पर बाहरी द्वंद्व का असर नहीं पड़ता है.

इसे भी पढ़िए- कलम आजाद है तेरीः लेखिका बोल्ड होकर लिखती है, तो क्यों होने लगती है बेचैनी?

उन्होंने कहा, ‘मैं संघर्ष की कहानियां लिखती हूं. मैं एक लेखक हूं, न मैं स्त्री हूं और न ही पुरुष हूं. स्वतंत्र होना ही कलम का मूलरूप है. यह बंधन में नहीं होती है. वैसे एक लेखक होना ही आदर्श स्थिति है. जब मेरे हाथ में कलम होती है, तो मुझे लिखने की पूरी आजादी होती है.'

Advertisement

'भाषा कोई संविधान नहीं, नई विधाएं खोजी जाएं'

लेखिका नीलिमा चौहान ने महिला लेखकों से लेखनी की नई विधाओं को खोजने करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि नई स्त्री को नई विधा लिखनी चाहिए. भाषा कोई संविधान नहीं हैं. ऐसी विधाओं को खोजा जाना चाहिए, जो आधुनिक लोगों तक बात को आसानी से पहुंचाने में मददगार होगी. पुरानी लेखन की विधाएं आज के लोगों को अपनी बात पूरी तरह दूसरे तक पहुंचाने में सफल नहीं हो रही हैं. आज भी स्त्री और पुरुष के लेखन में भेद किया जा रहा है.

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement