अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, धनी सांस्कृतिक धरोहर और सुहाने मौसम के लिए प्रसिद्ध सिक्किम जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है. 2024 की पहली तिमाही में सिक्किम में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं जिससे वहां के टूरिज्म सेक्टर को फायदा हुआ है. पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि इस साल की शुरुआत से 31 मार्च 2024 तक सिक्किम में रिकॉर्ड संख्या में घरेलू और विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. इस अवधि में 290,401 पर्यटक सिक्किम पहुंचे जिनमें से 256,537 घरेलू पर्यटक थे और 30,864 विदेशी पर्यटक.
अक्टूबर 2023 में आए भीषण बाढ़ से सिक्किम के पर्यटन उद्योग को धक्का लगा था जिसके बाद टूरिज्म में रिकॉर्ड उछाल देखा जा रहा है.
साल के अंत तक इतने पर्यटक पहुंचेंगे सिक्किम
2024 की पहली तिमाही के आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक सिक्किम में 12 लाख पर्यटक पहुंच सकते हैं. पर्यटकों में इजाफे की बड़ी वजह सिक्किम की धनी संस्कृति को बताया जा रहा है. यहां लेपचा जनजाति, भुटिया जनजाति और नेपाली लोग एक साथ मिलकर रहते हैं जिनके त्योहारों, खान-पान की बहुरंगी संस्कृति देखते बनती है. इसके साथ ही सिक्किम का मौसम पूरे साल बेहद ही सुहाना होता है जिस कारण यहां हर महीने पर्यटक पहुंचते रहते हैं.
यहां आप हिमालय पर बनी पगडंडियों पर ट्रैकिंग कर सकते हैं और सुंदर घाटियों में पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं. सिक्किम की राजधानी गंगटोक अपने ट्रेडिशनल चार्म के साथ आधुनिक सुविधाओं से पर्यटकों को आकर्षित करती है. यहां के रंग-बिरंगे बाजार, मठ और खूबसूरत नजारे पर्यटकों को दोबारा आने पर मजबूर करते हैं.
सिक्किम में गंगटोक के अलावा और कहां घूमे?
लाचुंग- लाचुंग सिक्किम के हृदय में बसा एक खूबसूरत गांव है जहां से हिमालय बेहद खूबसूरत दिखता है. हरी घाटियों, झरनों और जंगलों से घिरा लाचुंग प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग की तरह है.
लाचेन- लाचुंग की तरह की सिक्किम का लाचेन गांव भी बेहद खूबसूरत है. यहां के बांस से बने घर और वहां की संस्कृति पर्यटकों को खूब भाती है. यहां प्रकृति की छटा देखते ही बनती है.
युमथांग घाटी- युमथांग घाटी जिसे फूलों की घाटी कहा जाता है उत्तरी सिक्किम में स्थित है. यह घाटी गंगटोक से 148 किमी दूर है. इसे सिक्किम की सबसे खूबसूरत घाटी माना जाता है. यहां हिमालय पर मिलने वाले बहुत से फूलों की प्रजातियां देखने को मिलती है.
aajtak.in