Honeymoon Places in india: हनीमून के लिए नहीं मिल रही परफेक्ट डेस्टिनेशन? ये 7 जगह रहेंगी बेस्ट

अक्सर शादीशुदा जोड़ों के लिए हनीमून की जगह का चुनाव काफी मुश्किल हो जाता है. हनीमून पर कहां जाना है, यह तय करने में ही कई बार काफी समय लग जाता है. जल्दबाजी में जगह चुनने की वजह से उनके हनीमून का मजा भी खराब हो जाता है. ऐसे में हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों और उनसे जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं जो हनीमून के लिए परफेक्ट लोकेशन हैं और काफी मशहूर भी हैं.

Advertisement
फोटो- प्रतीकात्मक फोटो- प्रतीकात्मक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

शादी के बाद किसी भी कपल के लिए हनीमून पर जाना घूमने-फिरने के साथ ही एक-दूसरे को समझने का भी अच्छा मौका होता ही है. हर कपल की ख्वाहिश होती है कि उनका हनीमून उनके लिए हमेशा यादगार रहे और इसके लिए जगह का चुनाव बहुत इत्मिनान और सोच-समझकर करना चाहिए. कई बार तो लंबे समय तक यह नहीं तय हो पाता है कि जाना कहां है. इसी वजह से कई बार जल्दबाजी में गलत जगहों का चुनाव कर लिया जाता है. भारत में कई ऐसी जगह मौजूद हैं जो किसी भी कपल के लिए हनीमून पर जाने के लिए बेस्ट हैं. ऐसी ही 10 जगहों की जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं. 

Advertisement

1. श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) 
'गर फिरदौस बर रुये जमी अस्त, हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त' कश्मीर की बात जब भी आती है तो यह लाइन जरूर कही जाती है. इसका मतलब है कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर में ही है तो क्यों ना इसी कश्मीर को ही हनीमून डेस्टिनेशन बनाया जाए. यूं तो कश्मीर में कई सारी घूमने की जगहें हैं. लेकिन उनमें सबसे खूबसूरत वहां की राजधानी श्रीनगर है. 

श्रीनगर में जहां डल लेक की खूबसूरती आपकी आंखों में बस जाती है तो वहीं उसके चारों ओर खड़े विशाल सुंदर पहाड़ आपका मन मोह लेते हैं. जब श्रीनगर की सड़कों पर आप चलते हैं तो जो अलग शांति आप महसूस करते हैं. वह सिर्फ वहीं जाकर ही महसूस की जा सकती है. 

डल लेक में अगर किसी हाउस बोट में आप रुकते हैं तो यह भी एक तरह का अलग अनुभव आपके लिए होगा. श्रीनगर से आप सोनमर्ग, गुलमर्ग या पहलगाम भी घूमकर आ सकते हैं. इसके लिए आपको आराम से टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी. 

Advertisement
फोटो- श्रीनगर

श्रीनगर कब जाएं और कैसे पहुंचे ? 
श्रीनगर घूमने के लिए अप्रैल से अक्टूबर अच्छा समय है. यहां 7 से 10 दिन तक रुका जा सकता है. श्रीनगर में शहर के बीच से शेख उल आलम एयरपोर्ट की दूरी 15 किलोमीटर है. श्रीनगर एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई समेत भारत के सभी प्रमुख शहरों को जोड़ता है. वहीं अगर ट्रेन से जाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है जहां से आराम से टैक्सी लेकर श्रीनगर के लिए रवाना हो सकते हैं.  

श्रीनगर में क्या करें अनुभव 
श्रीनगर में स्कीइंग का आनंद लिया जा सकता है. मुगल गार्डन घूमना भी एक अच्छा अनुभव है. डल लेक में हाउस बोट में रुका जा सकता है. शिकारा की सवारी भी की जा सकती है. एक बाजार डल झील के अंदर भी है तो शहर में भी लाल चौक समेत कई बाजार हैं. वहीं कश्मीरी व्यंजनों का भी भरपूर स्वाद लिया जा सकता है.

2. अंडमान एंड निकोबार
अगर आप समुद्र की लहरों को देखना और वहां की शांति महसूस करना चाहते हैं तो अंडमान एंड निकोबार आपके लिए सबसे परफेक्ट जगह है. अंडमान एंड निकोबार में करीब 300 आईलैंड हैं जो किसी भी कपल के हनीमून के लिए परफेक्ट चॉइस है. अगर किसी को वॉटरस्पोर्ट्स करना पसंद है तो उनके लिए तो यह जगह एक अलग ही अनुभव देती है. 

Advertisement

कैसे पहुंचे अंडमान एंड निकोबार
अंडमान पहुंचने के लिए सबसे आसान रास्ता हवाई जहाज है. अंडमान जाने के लिए दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, विजाग समेत अन्य कई शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट चलती हैं. इसके अलावा कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी अंडमान जाने के लिए आराम से मिल जाती हैं. 

कब जाएं अंडमान ? कितने दिन काफी
अंडमान एंड निकोबार जाने का ठीक समय अक्टूबर से फरवरी के बीच है. 5 से 7 दिन आप अंडमान में ठहर सकते हैं. यहां पर आप वाटर स्पोर्ट्स, आईलैंड होपिंग, प्राइवेट याच ट्रिप्स समेत कई चीजों का आनंद उठा सकते हैं. 

फोटो- अंडमान निकोबार आईलैंड

3. गोवा 
गोवा का नाम सुनते ही इंसान का मन वहां की सुंदरता की कल्पना में खो जाता है. शानदार बीच, देश-विदेशी टूरिस्ट, एकदम अलग कल्चर ही गोवा की पहचान है. हनीमून पर जाने के लिए गोवा भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के अलग-अलग देशों से कपल अच्छा समय बिताने के लिए गोवा जाते हैं. गोवा एक ऐसी जगह है, जहां कोई बोर ही नहीं हो सकता है. 

बीच पर ही आपको इतने अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे कि आपका समय कब बीतेगा, पता भी नहीं चल पाएगा. वहीं अगर आप थोड़ा पार्टी फ्रीक हैं तो वहां कई तरह के लाउंज और ऐसे कैफे भी मिल जाएंगे, जहां आपको लाइव म्यूजिक का भी मौका मिल जाएगा. 

Advertisement

कैसे पहुंचे गोवा 
गोवा पहुंचने के लिए आप प्लेन, ट्रेन, बस या कार, किसी भी तरह के साधन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप प्लेन से जा रहे हैं तो डाबोलिम एयरपोर्ट गोवा की राजधानी पणजी से 26 किलोमीटर की दूरी पर है. खास बात है कि देश के मुख्य शहरों से गोवा के लिए फ्लाइट जाती है. वहीं अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन और वास्को द गामा रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकता है. यह दोनों गोवा को ट्रेन से जोड़ने वाले मुख्य रेलवे स्टेशन हैं. 

कब जाना ठीक ? कितने दिन स्टे  
गोवा जाने का सबसे ठीक समय अक्टूबर से जनवरी है. अगर आप हनीमून पर गोवा जा रहे हैं तो पांच से 7 दिन आपके लिए काफी हैं. गोवा में आपके पास करने के लिए काफी कुछ है. गोवा की नाइटलाइफ का भी आनंद जमकर उठाया जा सकता है तो वहां के स्थानीय व्यंजनों का भी आनंद लिया जा सकता है. 

फोटो- गोवा

4. जैसलमेर, राजस्थान
अगर आपको हनीमून पर थोड़ा इतिहास और थोड़ा भारतीय संस्कृति के पास जाना है तो जैसलमेर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. खासतौर पर जिन लोगों की शादी सर्दियों में हुई, उनके लिए यह और बढ़िया है. गर्मियों में तो जैसलमेर आग में तपता हुआ मिलेगा लेकिन सर्दियों में वहां की मौसम काफी शानदार मिलता है. जैसलमेर में ना आप सिर्फ रेगिस्तान बल्कि बड़े-बड़े किलों समेत और भी सुंदर चीजों का नजारा ले सकते हैं. 

Advertisement

इतना ही नहीं, अगर आप थोड़ा ज्यादा ठहरते हैं तो इसके आसपास जोधपुर का चक्कर भी लगाकर आ सकते हैं. अगर जैसलमेर में आप थोड़ा एडवेंचर चाहते हैं तो थार रेगिस्तान में आप टेंट में स्टे कर सकते हैं. काफी संख्या में कपल वहां हनीमून के लिए जाते भी हैं. 

कैसे पहुंचे जैसलमेर 
जैसलमेर फ्लाइट से पहुंचना है तो सबसे नजदीकी जोधपुर एयरपोर्ट 280 किलोमीटर दूर है. वहीं ट्रेन से जाना चाहते हैं तो जैसलमेर रेलवे स्टेशन ही सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है. दिल्ली और जयपुर से जैसलमेर के लिए डायरेक्ट ट्रेन भी चलती हैं. 

कब जाएं और कितना दिन स्टे ?
जैसलमेर जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च है. जैसलमेर अगर हनीमून पर जाना चाहते हैं तो 6 से 7 दिन काफी हैं. इतने में जैसलमेर और आसपास के इलाके भी घूम आएंगे. जैसलमेर में आप कैमल सफारी, रेगिस्तान सफारी, किले, महल, खरीदारी, रेगिस्तान कैंपिंग और सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं. 

फोटो- जैसलमेर

5. दार्जिलिंग (वेस्ट बंगाल)
वेस्ट बंगाल का दार्जिलिंग भी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. दार्जिलिंग ऐसा शहर है जो आपकी हनूमीन यात्रा यादगार बना देगा. दार्जिलिंग में चाय के बगान सबसे ज्यादा देखने लायक है. साथ ही दार्जिलिंग में मौसम भी हल्का ठंडा आपको मिलेगा, इसलिए आपका मजा और दोगुना हो जाएगा. दार्जिलिंग में माहौल इतना शानदार बना रहता है कि आपका यह बेस्ट हनीमून हो जाएगा. 

Advertisement

कैसे जाएं दार्जिलिंग
दार्जिलिंग के सबसे पास करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर बगदोगरा एयरपोर्ट सबसे करीबी ऑप्शन है. वहीं न्यू जलपेगुरी सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है, जो दार्जिलिंग से करीब 65 किलोमीटर दूर है. दोनों जगहों पर पहुंचने के बाद दार्जिलिंग जाने के लिए टैक्सी का अच्छा ऑप्शन हमेश आपको मिल जाएगा. 

कब जाएं और कितने दिन का स्टे ? 
दार्जिलिंग जाने लिए आपको 4-5 दिन काफी हैं. दार्जिलिंग जाने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच है. आप दार्जिलिंग में चाय के बागान, पर्वत, ट्रेकिंग, टॉय ट्रेन का आनंद उठा सकते हैं. 

फोटो- दार्जिलिंग

6. केरल बैकवाटर
केरल को देवताओं का देश भी कहा जाता है. हनीमून पर जाने वालों के लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं है. केरल का बैकवाटर जिसे केरल अनूपझीलें भी कहा जाता है, कई नदियों, नहरों और तालाबों का जोड़ है. यहां आप एक हाउसबोट को किराय पर ले सकते हैं और अपने हनीमून को एकदम शानदार बना सकते हैं. सबसे खास बात है कि आपको केरल स्टाइल में सबकुछ सर्व किया जाएगा, जो आपके अनुभव को और बढ़ा देगा. 

कैसे पहुंचे केरल बैकवाटर
केरल बैकवाटर पहुंचने के लिए आप राज्य के तीन मुख्य एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कालीकट एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. तीनों एयरपोर्ट से आपको वहां जाने की सुविधा आसानी से मिल जाएगी. 

Advertisement

कब जाएं और कितने दिन रुकें ?
केरल बैकवाटर में मजे से स्टे के लिए सबसे अच्छा समय जून से अगस्त के बीच है. अगर आप हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो कम से कम 10 से 12 दिन वहां दीजिए. अनुभव के नाम पर आप वहां वाटर स्पोर्ट्स से लेकर कई पानी से जुड़ी फन एक्टिविटी कर पाएंगे.

फोटो- केरल बैकवाटर

कूर्ग (कर्नाटक)
साउथ इंडिया के कर्नाटक में कूर्ग एक बेहद प्यारा सा हिल स्टेशन है, जिसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. कूर्ग भारत की टॉप हनीमून डेस्टिनेशन में से एक कहा जाता है. काफी संख्या में कपल वहां अपने हनीमून के लिए पहुंचते हैं. 

कूर्ग में एक अलग ही तरह की शांति और सुंदरता है. कपल के लिए यह एकदम परफेक्ट जगह है. खासतौर पर हनीमून पर शांति के साथ वहां रहा जा सकता है. इसके अलावा भी आप जहां भी वहां घूमने जाएंगे, प्राकृतिक नजारों में खोए रहेंगे. 

फोटो- कूर्ग

कैसे पहुंचे कूर्ग 
कूर्ग पहुंचने के लिए सबसे करीबी एयरपोर्ट मैंगलोर में है, जो करीब 160 किलोमीटर दूर है. जबकि कूर्ग के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन मैसूर है, जो करीब 95 किलोमीटर दूर है. कूर्ग में आप आराम से पांच से 7 दिन तक का स्टे कर सकते हैं. यहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च और जनवरी से मई के बीच है. आप यहां प्राकृति, झरने, ट्रैकिंग, हाइकिंग का आनंद ले सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement