World Arthritis day 2023: जोड़ों में दर्द और सूजन हो सकता है गठिया रोग, जानें क्या है इसके लक्षण और इलाज

World Arthritis Day 2023: जोड़ों में दर्द, अकड़न और कई प्रकार की दिक्कतें होने को गठिया की कैटेगरी में रखा जाता है. विश्व गठिया दिवस के मौैके पर जानेंगि कि गठिया क्या है, लक्षण क्या हैं और इसका निदान कैसे किया जा सकता है.

Advertisement
World Arthritis Day 2023 World Arthritis Day 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

World arthritis day: वर्ल्ड अर्थराइटिस डे यानी विश्व गठिया दिवस हर साल 12 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता इवेंट है जो हर साल गठिया रोग के बारे में जागरूकता पैदा करने, किसी के जीवन पर इसके प्रभाव और लक्षणों, निवारक उपायों के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए आयोजित किया जाता है. गठिया होने के कारण में कई लाइफस्टाइल फैक्टर्स के साथ धूम्रपान, मोटापा, खराब डाइट और एक्सरसाइज न करना भी शामिल है. कुछ गठिया रोग आनुवंशिकी भी होते हैं. हालांकि गठिया 50 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध लोगों में होता है, लेकिन अब यह रोग 30 वर्ष की आयु के लोगों में भी होने लगा है. तो आइए आज विश्व गठिया दिवस के मौके पर गठिया के बारे में जान लीजिए.

Advertisement

गठिया क्या है?

गठिया एक सूजन संबंधी डिसऑर्डर है जो शरीर में हड्डियों के जोड़ों के आसपास के टिश्यूज को प्रभावित करता है जिससे जोड़ों में दर्द, कड़कपन और चलने-फिरने में कठिनाई होती है. गठिया के 100 से अधिक प्रकार मौजूद हैं लेकिन सबसे आम हैं ऑस्टियोआर्थराइटिस और रुमेटीइड गठिया. 

रुमेटीइड गठिया, एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस और ल्यूपस जैसी सूजन से संबंधित है. वहीं दूसरा प्रकार ऑस्टियोआर्थराइटिस है जो गठिया का एक सामान्य प्रकार है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है.
 
गठिया के लिए कोई विशेष इलाज नहीं है. इसके इलाज का तरीके गठिया के प्रकार पर निर्भर करता है. इसलिए गठिया के संकेत और लक्षणों को समझना काफी जरूरी है. 

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम में रुमेटोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. नवल मेंदीरत्ता का कहना है, 'लक्षण दिखने पर लोगों को गठिया का जल्द से जल्द निदान करना चाहिए. युवाओं में यह काफी देखने मिल रहा है और यहां तक ​​कि 5 वर्ष की आयु के बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.'

Advertisement

'कई लोगों को मॉर्निंग सिकनेस का भी अनुभव होता है, जिसका मतलब है कि जागने पर उनके हाथ तुरंत काम नहीं करते हैं. लोगों के मुंह में सूजन भी हो जाती है, उन्हें धूप के कारण बाल झड़ने और चेहरे पर चकत्ते का अनुभव होता है. मुंह और आंखों में भी सूखापन का अनुभव होता है. जब आपको ये संकेत और लक्षण दिखाई दें तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.' 

गठिया के लक्षण

गठिया की शुरुआत में हाथों में दर्द महसूस होता है. इसके बाद धीरे-धीरे सुबह-शाम जोड़ों में अकड़न और सूजन जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. हाथों को काम करने में भी दिक्कत होने लगती है. विशेषज्ञों का कहना है कि हड्डियों और जोड़ों को खराब होने से बचाने के लिए जरूरी है कि शुरुआत में ही इसका इलाज हो जाए.
 
गठिया का इलाज

गठिया से बचने के लिए हर एक व्यक्ति को पोषण से भरा संतुलित आहार लेना चाहिए. धूम्रपान से बचना चाहिए क्योंकि इससे गठिया का खतरा बढ़ जाता है. अगर कोई व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित हो गया है तो ऐसे व्यक्ति को अपनी जीवनशैली को बदलना होगा. गठिया से पीड़ित लोगों को मांसपेशियों को मजबूत और जोड़ों को लचीला बनाए रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम भी करना चाहिए.

Advertisement

डॉ. मेंदीरत्ता ने कहा, "आपको यह समझना होगा कि हर प्रकार के गठिया का इलाज अलग-अलग होता है इसलिए हर व्यक्ति को अलग-अलग दवाएं भी खानी हो सकती हैं. अगर आपको जोड़ों में या शरीर में दर्द रहता है तो तुरंत किसी एक्सपर्ट को दिखाएं.

दर्द निवारक दवाओं का प्रयोग ना करें

डॉ. मेंदीरत्ता ने चेतावनी देते हुए कहा, 'कई लोग शरीर में हल्का सा दर्द होने पर पेन किलर्स खा लेते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. दरअसल, दर्द निवारक दवाएं सीधे किडनी को प्रभावित करती है. ओवर-द-काउंटर गोलियों का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए. अब गठिया के लिए जैविक इंजेक्शन का उपयोग किया जा रहा है. जोड़ों को मुड़ने से बचाने के लिए यह एक अच्छा इलाज है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement