Merry Christmas 2024: क्रिसमस विश करने में ना कर बैठें ये गलती, हो जाएगा अर्थ का अनर्थ

Merry Christmas 2024: 25 दिसंबर को हर साल ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस के तौर पर मनाया माता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन लोग 'मेरी क्रिसमस' क्यों कहते हैं, 'हैप्पी क्रिसमस' क्यों नहीं.

Advertisement
Merry Christmas 2024 Merry Christmas 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

दुनिया भर में साल के अंत में 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस का त्योहार साल के अंत में आता है, ऐसे में इसे साल का सबसे बड़ा आखिरी त्योहार भी कहा जाता है.

ऐसी मान्यता है कि इस दिन जीसस यानी यीशु का जन्म हुआ था. इसलिए प्रभु यीशु के जन्मदिन पर पूरी दुनिया के लोग खासकर ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आमतौर पर किसी भी त्योहार की बधाई हम उसके साथ हैप्पी शब्द (जैसे- हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी होली आदी)  जोड़कर देते हैं. लेकिन क्रिसमस की बधाई देते वक्त हम मेरी क्रिसमस कहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस दिन 'मेरी' क्रिसमस ही क्यों कहते हैं, 'हैप्पी' क्रिसमस क्यों नहीं कहते.

Advertisement

आखिर मेरी (Merry) का मतलब क्या होता है?

सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर मेरी का क्या अर्थ होता है और इसका प्रयोग क्रिसमस के साथ ही क्यों किया जाता है. दरअसल, मेरी (Merry) शब्द जर्मन और ओल्ड इंग्लिश से मिलकर बना है. इसका अर्थ भी हैप्पी यानी खुशी ही होता है. 

चलिए जानते हैं मेरी क्रिसमस कहने की वजह

ऐतिहासिक कारण

'मेरी' शब्द  इंग्लैंड के बिशप जॉन फिशर से जुड़ा है. उन्होंने 1534 में हेनरी VIII के मुख्यमंत्री थॉमस क्रॉमवेल को एक लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने "Merry Christmas" कहकर शुभकामनाएं दी थीं.

सांस्कृतिक कारण

16वीं शताब्दी में, ‘We Wish You a Merry Christmas’ शब्द का प्रयोग 1843 में चार्ल्स डिकेंस के नॉवेल में किया गया था. जो तब से आम लोगों में काफी ज्यादा फेमस हो गया. उसी साल से यह शब्द क्रिसमस के कार्डों पर भी दिखाई देने लगा. धीरे-धीरे 'मेरी' शब्द क्रिसमस से इतना जुड़ गया कि 'मेरी' नाम सुनते ही क्रिसमस याद आ जाता है.

Advertisement

इंग्लैंड में अब भी 'हैप्पी क्रिसमस' ही कहते हैं

आपको बता दें कि अब भी लोग इंग्लैंड में 'मेरी' की जगह 'हैप्पी' क्रिसमस ही कहते हैं. 'मेरी क्रिसमस' का उपयोग अमेरिका में ज्यादा पॉपुलर है. जबकि 'हैप्पी क्रिसमस' का उपयोग यूनाइटेड किंगडम में.

हर साल इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय क्रिसमस पर लोगों को 'हैप्पी क्रिसमस' कहकर विश करती थीं. ऐसा कहा जाता है कि महारानी ने 'मेरी' की जगह 'हैप्पी' को चुना क्योंकि 'मेरी' शब्द उत्साह की भावना से जुड़ा है.

'मैरी क्रिसमस' या 'मेरी क्रिसमस' 

क्रिसमस पर एक गलती जो लोग अक्सर हिंदी में करते हैं वह है 'मैरी क्रिसमस' लिख कर विश करना जबकि ये 'मेरी क्रिसमस' होता है. 'मैरी' (marry) का मतलब शादी करना होता है. जबकि 'मेरी' का मतलब आनंद होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement