कुत्ते की जुड़वां बहन...लड़की को बीच सड़क पर रोक ऐसा क्यों कहने लगते हैं लोग?

लोग एक 28 साल की लड़की हेरिएट हार्पर (Harriet Harper) को रास्ते में रोककर कहते हैं कि वह वह अपने पालतू कुत्ते की जुड़वां बहन लगती है. इस बात पर लड़की नाराज भी नहीं होती. लोग ऐसा क्यों कहते हैं? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
(Image credit: Facebook/harriematthews) (Image credit: Facebook/harriematthews)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 28 साल की है लड़की
  • उसके बास एक पूडल ब्रीड नाम का पिल्ला है
  • तारीफ से वह खुश होती है लड़की

हर किसी को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है. सभी अलग-अलग तरीके से तरीफ करते हैं, जिससे सामने वाले को अच्छा फील होता है. एक लड़की ऐसी भी है जिसे लोग रास्ते में रोककर कहते हैं कि वह अपने कुत्ते की जुड़वां बहन लगती है. सुनने में यह अजीब लगता है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. अपनी ऐसी तारीफ सुनकर उस लड़की को गुस्सा नहीं आता बल्कि उसे अच्छा लगता है. यह लड़की खुद कहती है 'हां, मैं अपने डॉग की तरह दिखती हूं.' ये लड़की कौन है और लोग उससे ऐसा क्यों कहते हैं? इस बारे में जान लीजिए.

Advertisement

कौन है ये लड़की

Themirror की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की का नाम हेरिएट हार्पर (Harriet Harper) है जो ग्रेटर मैनचेस्टर (यूके) के डिड्सबरी की रहने वाली हैं. हेरिएट की उम्र 28 साल हैं. जिस तरह कई लोगों को पेट्स पालने का शौक होता है, उसी तरह हेरिएट को भी पेट्स का काफी शौक है. हेरिएट के पास एक पूडल ब्रीड का एक डॉग है, जिसके बाल लाल और घुंघराले हैं.

हेरिएट के बाल भी लाल और कर्ली हैं. जब वह अपने डॉग को बाहर घुमाने ले जाती है तो लोग उसे और उसके डॉग को देखकर कहते हैं कि वह बिल्कुल अपने कुत्ते जैसी दिखती है. कई बार लोग उसे कुत्ते की जुड़वां बहन तक कहते हैं. इस बात को सुनकर हेरिएट को काफी अच्छा लगता है. आप भी अगर हेरिएट के फोटो उसके पालतू डॉग के साथ देखेंगे तो यकीन हो जाएगा कि दोनों के बाल बिल्कुल एक जैसे हैं.

Advertisement

19 महीने का है डॉग

हेरिएट ने Themirror को इंटरव्यू देते हुए बताया कि उसके डॉग का नाम 'बू' (Boo) है. जब बू दो महीने का था तब वह उसे अपने घर लेकर आई थीं. आज बू 19 महीने का हो गया है और उसका वजन 3.5 किलो है. हैरियट के मुताबिक, जब उन्होंने बू को खरीदा था तो उन्हें इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं था कि बू के बाल बिल्कुल उनके ही जैसे हैं. जब वे उसे घर लेकर आईं और आइने में देखा तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि दोनों के बाल एक जैसे हैं. 

लाल बाल पसंद थे

हेरिएट ने बताया कि जब वे बू को लेने गई थीं तब उन्हें बू के लाल बाल काफी पसंद आए थे, बस उसी को देखकर उन्होंने उसे लेने का फैसला किया था. मेरी फैमिली और दोस्तों का भी कहना है कि हम दोनों बिल्कुल एक जैसे लगते हैं. मेरे और बू के दोनों के बाल पूरी तरह नेचुरल हैं, हमने बालों को कलर नहीं कराया है. 

कई लोग बू को टेडीबियर भी मान लेते हैं लेकिन उन्हें बाद में अहसास होता है कि वह असली डॉग है. उनका एक डॉग स्टाइलिंग सैलून भी है जिसका नाम POOCH Bespoke है. बू उनका बिजनेस पार्टनेर बन गया है. उसकी हफ्ते में एक बार ग्रूमिंग की जाती है. लेकिन जब नहाने की बात आती है तो वह बच्चों की तरह नहाने में नखरे दिखाता है लेकिन हेयर कटिंग के समय काफी अच्छे से बाल कटवाता है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement