Benefits of Munakka milk: रोज जरूर पिएं 1 गिलास मुनक्का वाला दूध, मिलेंगे ये फायदे

मुनक्का में फाइबर की मात्रा मल त्याग को नियमित करने में मदद करती है, जबकि दूध में मौजूद प्रोबायोटिक्स हेल्दी गट बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं. साथ ही, मुनक्का कब्ज को ठीक करता है और पेट के लिए फायदेमंद साबित होता है.

Advertisement

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

मुनक्का एक प्रकार का ड्राई फ्रूट होता है जो अपने गुणों के लिए जाना जाता है. आयुर्वेद में मुनक्का के की औषधीय गुण पाए जाते हैं. मुनक्का को दूध में भिगोकर इसका सेवन करने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. आज हम आपको मुन्नके वाला दूध पीने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में- 

Advertisement

मुनक्का अपने नेचुरल गुणों के लिए जाना जाता है, जो डाइजेस्टिव हेल्थ को बनाए रखने में मदद कर सकता है. इसे दूध में भिगोने से उनकी प्रभावशीलता बढ़ जाती है. मुनक्का में फाइबर की मात्रा मल त्याग को नियमित करने में मदद करती है, जबकि दूध में मौजूद प्रोबायोटिक्स हेल्दी गट बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं. साथ ही, मुनक्का कब्ज को ठीक करता है और पेट के लिए फायदेमंद साबित होता है.

नींद लाने में फायदेमंद-  क्या आपको भी रात में नींद नहीं आती है? इसके लिए दूध में भिगोए हुए मुनक्का आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. दूध और मुनक्का दोनों में ही नेचुरल कंपाउंड पाए जाते हैं जो आपको रिलैक्स रखने और नींद लाने में मदद करते हैं. मुनक्का, मेलाटोनिन का काफी अच्छा सोर्स माना जाता है. यह एक ऐसा हार्मोन है जो नींद के पैटर्न को नियंत्रित करता है, जबकि गर्म दूध अपने शांत प्रभावों के लिए जाना जाता है. सोने से पहले दूध और मुनक्का का सेवन करने से आपको आराम मिलता है और आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है.

Advertisement

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे- मुनक्के में पोटैशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. मुनक्के वाले दूध पीने से ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है और हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.

डायबिटीज को करे कंट्रोल- मुनक्के में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. मुनक्के वाले दूध पीने से ब्लड शुगर का लेवल सामान्य रहता है.

हार्ट हेल्थ के लिए- मुनक्के में पोटैशियम, मैग्नीशियम, और फाइबर होते हैं जो हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देते हैं. मुनक्के वाले दूध पीने से हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद- मुनक्के में विटामिन सी और ई होते हैं जो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. मुनक्के वाला दूध पीने से स्किन ग्लोइंग और स्मूद बनती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement