इस यूनिवर्सिटी में मिलती है खाने, पीने और रहने की डिग्री, हर कोई लेना चाहेगा एडमिशन

विदेशों में कई ऐसे कोर्सेज (Werid Degree Course) हैं, जिनके बारे में सुनने पर काफी अजीब लगता है. फ्रांस की ऐसी ही एक यूनिवर्सिटी है, जो कि खाने, पीने और रहने की मास्टर डिग्री दे रहा है. इसमें आप वो सारी चीजें सीखेंगे जो खाने-पीने-रहने में मदद करेंगी.

Advertisement
Image Credit : Pexels Image Credit : Pexels

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • विदेशों में अजीबो-गरीब कोर्सेज भी होते हैं
  • यूनिवर्सिटी अपने नए कोर्स के कारण चर्चा में है
  • फ्रांस की यूनिवर्सिटी करा रही है ये डिग्री

कुछ लोग इंडिया में रहकर ही पढ़ाई करते हैं, तो कुछ लोग विदेश जाकर डिग्रियां हासिल करते हैं. विदेशों की बात की जाए तो वहां काफी ऐसी डिग्रियां दी जाती हैं, जो इंडिया में नहीं होतीं. विदेशों में कई ऐसे कोर्सेज (Werid Degree Course) भी होते हैं, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

खाना और पीना (Food and drink) हर किसी की लाइफ में काफी जरूरी है. इसके महत्व को देखते हुए फ्रांस की एक यूनिवर्सिटी खाने-पीने और रहने की भी डिग्री दे रही है. सुनने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. फ्रांस अपने बेहतरीन फूड वैरायटी, वाइन और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाना जाता है, इसलिए फ्रांस की एक टॉप यूनिवर्सिटी पीने, खाने और जीवन जीने के तरीके पर मास्टर डिग्री कोर्स करा रही है. 

Advertisement

कौन सी यूनिवर्सिटी करा रही है कोर्स

फ्रांस की यूनिवर्सिटी जो इसकी मास्टर डिग्री दे रही है, उसका नाम साइंस पो ली (Sciences Po Lille) है. इसकी ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस कोर्स को बीएमवी (BMV) यानी 'बोयर, मैंगर, विवर' (खाना, पीना, रहना) कहा जाता है. इस कोर्स में  फूड (Food), ड्रिंक (Drink), फूड टेक्नीक (Food tech), गैस्ट्रो-डिप्लोमेसी (Gastro-diplomacy) के साथ काफी सारे अन्य विषयों के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. 

क्या होगा इस कोर्स में

इस कोर्स की शुरुआत लेक्चरर बेनोइट लेंगेन (Benoit Lengaign) द्वारा की गई है. वे मानते हैं, "साइंस पो ली, काफी अच्छी यूनिवर्सिटी  है जो ह्यूमन और सोशल साइंस (Human and social science) के समकालीन मुद्दों को प्रस्तुत करती है और उनका सामना करने के लिए भी तैयार रहती है. इसलिए इस कोर्स में खाने, पीने और रहने से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के जवाब हासिल कर पाएंगे."

Advertisement

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस कोर्स में लाइफस्टाइल (Lifestyle), खान-पान (Food), खेती (Farming ) और बहुत कुछ शामिल है. यहां के स्टूडेंट्स फूड और ड्रिंक पर आयोजिक विभिन्न सेमिनार में भी भाग लेते हैं. साथ ही साथ इस कोर्स में हर वो चीज बताई जाएगी जो खाने-पीने और रहने में मदद कर सके.

स्टूडेंट्स ने उड़ाया था मजाक 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले 15 छात्रों ने इस कोर्स में एडमिशन लिया था. मास्टर्स कोर्स में एडमिशन लेने के कुछ समय बाद पहले बैच ने इस कोर्स की काफी हंसी उड़ाई थी. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इस कोर्स में मजा आने लगा और आज वे रेगुलर क्लास आते हैं.

वहीं कुछ स्टूडेंट्स का भी कहना है कि यह कोर्स शुरूआत में काफी बोरिंग लगा था, लेकिन जैसे-जैसे इसके बारे में पढ़ते गए, इंटरेस्ट बढ़ने लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement