वजन घटाने के लिए आप भी खाली पेट पीते हैं नींबू पानी? जानें ये सही आदत है या नहीं

कई लोग वजन घटाने के लिए रोज सुबह नींबू पानी में शहद मिलाकर पीते हैं. यह ड्रिंक मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है और वजन घटाने में मदद करती है. लेकिन खाली पेट यह ड्रिंक कई लोगों की सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकती है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

वजन घटाने के लोग हजारों नुस्खे अपनाते हैं लेकिन पानी में शहद और नींबू मिलाकर खाली पेट पीने वाला नुस्खा वेट लॉस के नुस्खों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो रोज सुबह खाली पेट गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीते हैं. कई लोग इसे सुबह की अच्छी आदत के रूप में देखते हैं, खासकर सर्दियों के मौसम के लिहाज से भी यह अच्छी है.

Advertisement

वजन घटाने और सर्दियों में गर्म रहने के लिए कई लोगों की यह एक पसंदीदा ड्रिंक हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. वास्तव में यह कुछ लोगों का फायदे की जगह भारी नुकसान भी कर सकती है. यह कई समस्याओं को दावत भी देती है और कई बार पेट में जलन या दर्द भी पैदा कर सकती है. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस हद तक वजन घटाने के लिए खाली पेट पानी शहद और नींबू पीना सही है या नहीं है.

सुबह के समय शहद खाने के फायदे
डॉक्टर अक्सर सुबह सबसे पहले खाली पेट शहद लेने की सलाह देते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आपको तुरंत एनर्जी देता है जो पूरे दिन आपके शरीर में रहती है. इसके अलावा सोने से पहले एक बड़ा चम्मच शहद ना केवल सुकून की नींद देता है बल्कि पाचन को दुरुस्त करता है, साथ ही शरीर और दिमाग को आराम देता है. शहद एक बेहतरीन प्राकृतिक औषधि या यू कहें कि एक अमृत है. रोज सुबह एक चम्मच शहद शरीर के टॉक्सिन्स से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है.

Advertisement

शहद और नींबू पानी कैसे शरीर पर काम करता है
शहद और नींबू में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. फ्री रेडिकल्स यानी मुक्त कण जो हमारे शरीर में भोजन के पाचन के दौरान पैदा होते हैं और ये शरीर के लिए हानिकारक होते हैं. इसलिए विशेषज्ञ नींबू के थोड़े से रस के साथ हर दिन एक गिलास पानी में शहद मिलाकर पीने की सलाह देते हैं. यह एक बेहतरीन मॉर्निंग ड्रिंक है. यह मेटाबॉलिज्म (चयापचय) को बढ़ाता है जिससे शरीर का फैट गलता है.

गुनगुने पानी के साथ नींबू और शहद मिलाने पर यह एक डिटॉक्स ड्रिंक बन जाती है जो वजन कम करने, कब्ज और सूजन से राहत दिलाने के साथ ही आपके लिवर को भी साफ करने में मदद करती है. इसके सेवन से शरीर को एक-दो नहीं बल्कि अनगिनत फायदे मिलते हैं. खाली पेट गुनगुने पानी का शरीर पर चमत्कारिक असर होता है. इसके अलावा नींबू और शहद दोनों के ही अपने-अपने फायदे हैं. ऐसे में इन तीनों को मिलाकर बनाई गई यह ड्रिंक शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो जाती है. 

नींबू और शहद की यह ड्रिंक कैसे बनाएं
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस ड्रिंक को बनाने के लिए पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए, बस गुनगुना हो. आपको ज्यादा से ज्यादा 200 से 250 मिलीलीटर शहद ही इस पानी में मिलाना चाहिए. इसे धीरे-धीरे पिएं और इसका आनंद लें. लगभग दो महीने में आप देखेंगे कि आपकी पेट की चर्बी कम हो गई है.

Advertisement

किसे पानी, नींबू और शहद की यह ड्रिंक नहीं पीनी चाहिए
विशेषज्ञों का कहना है कि पेट में अल्सर और एसिडिटी वाले लोगों को यह ड्रिंक नहीं पीनी चाहिए. अगर आपको खाली पेट शहद और नींबू पानी पीने से पेट में जलन महसूस हो रही है तो आपको एसिडिटी या पेट में अल्सर की समस्या हो सकती है. इससे आपके पेट में जलन भी हो सकती है और बाद में आपको दर्द भी हो सकता है. इसलिए इससे बचें. इसके अलावा अगर किसी को टॉम्सिल्स की समस्या रहती है तो उन्हें भी इस ड्रिंक के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए.

डायबिटीज के रोगी दूर रहें
शहद और नींबू पानी डायबिटीज लोगों के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि यह शहद की वजह से मीठा होगा. इसलिए मधुमेह रोगियों को चीनी और शहद से दूर रहना चाहिए.

बैरिएट्रिक सर्जरी वाले लोग भूलकर भी ना पिएं यह ड्रिंक
अगर आपने हाल ही में बैरिएट्रिक सर्जरी करवाई है जिसे वजन घटाने की सर्जरी भी कहा जाता है, तो यह ड्रिंक आपको नहीं पीनी चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लोगों को ऑपरेशन के बाद शहद या चीनी का सेवन करने पर डंपिंग सिंड्रोम हो सकता है जो काफी खतरनाक कंडीशन है.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement