बालों को चावल के पानी से धोने से क्या होता है? यहां जानें इसके फायदे

चावल के पानी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों के लिए भी चावल का पानी अच्छा साबित होता है. आइए जानते हैं कैसे करें चावल के पानी का इस्तेमाल

Advertisement
चावल के पानी से बाल धोने के कई फायदे होते हैं. चावल के पानी से बाल धोने के कई फायदे होते हैं.

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

Washing your hair with rice water: बीते कुछ सालों में स्किन और बालों के लिए राइस वॉटर इस्तेमाल करने का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है। राइस वॉटर को स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे स्किन और बालों पर अप्लाई करने से की तरह लाभ मिलते हैं आइए जानते हैं चावल के पानी के फायदों के बारे में...

बालों के लिए चावल के पानी के फायदे
बालों की ग्रोथ के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करा बेहद फायदेमंद साबित होता है,  चावल का पानी बालों को मजबूत भी बनाता है, क्योंकि इसमें इनोसिटोल होता है, जो बालों में गहराई तक जाता है, धीरे-धीरे बालों की सुरक्षा करता है और उन्हें मजबूत बनाता है।

घुंघराले बालों को कहें बाय-बाय
चावल का पानी आपके बालों को नमी देता है, रूखेपन को रोकता है, इससे आपके बालों का टेक्सचर सॉफ्ट बनता है और आपको घुंघराले बालों को मैनेज करना काफी आसान होता है। बालों पर चावल के पानी का इस्तेमाल करने से बाल चमकदार और सॉफ्ट बनते हैं।

घर पर चावल का पानी कैसे बनाएं?
चावल का पानी में स्टार्च की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिसे बालों पर लगाना बेहद फायदेमंद होता है। चावल का पानी बनाने के लिए, एक कप कच्चे चावल लें और उसे धो लें। फिर, 3 कप पानी डालें और चावल को 30 मिनट के लिए भिगो दें। छलनी से चावल को निकालें और फिर पानी को अलग रख दें। आप चावल के पानी को एक दिन के लिए कंटेनर में बंद करके रख सकते हैं, जिससे इसके एंटीऑक्सीडेंट लेवल में सुधार होता है।

चावल के पानी से अपने बाल कैसे धोएं?
अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धोएं और फिर साफ पानी से धो लें। इस प्रोसेस के बाद, चावल के पानी को अपने बालों पर डालें और 20 मिनट तक मालिश करना शुरू करें। इसे 10 मिनट तक रखें और फिर बालों को धो लें। 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement