टॉयलेट सीट पर एक गलती से इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं आप, डॉक्टर ने दी चेतावनी

ये सच है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में UTI का जोखिम ज्यादा होता है, लेकिन इसके बहुत कम प्रमाण मौजूद हैं कि उनके केवल टॉयलेट सीट पर बैठने से ऐसी दिक्कत हो सकती है.

Advertisement
टॉयलेट सीट पर एक गलती से इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं आप, (Photo: Getty Images) टॉयलेट सीट पर एक गलती से इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं आप, (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में UTI का जोखिम ज्यादा
  • टॉयलेट सीट पर पेशाब करने के बाद ये गलती करने से बचें

टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करने वाली कई महिलाएं यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) के संपर्क में आ जाती है, खासतौर से जब वो सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करती हैं. ये सच है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में UTI का जोखिम ज्यादा होता है, लेकिन इसके बहुत कम प्रमाण मौजूद हैं कि उनके केवल टॉयलेट सीट पर बैठने से ऐसी दिक्कत हो सकती है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर 'डॉ. क्यूटेरस' के नाम से मशहूर डॉ. तनाया ने अपने एक पोस्ट में बताया कि कई कंपनियां टॉयलेट सीट सैनिटाइज करने वाले प्रोडक्ट बेचती हैं जिनका इस्तेमाल सीट को कीटाणु मुक्त रखने के लिए किया जाता है. लेकिन इसका उत्पादन आपको UTI से बचाने के उद्देश्य से नहीं किया जाता है.

डॉ. तनाया ने एक वीडियो में दिखाया कि महिलाएं जब टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करती हैं तो उनका यूरीन मार्ग इसके सम्पर्क में नहीं आता है. ऐसे में बैक्टीरिया टॉयलेट सीट से उड़कर उनके मूत्रमार्ग तक नहीं पहुंचते हैं, बल्कि पेशाब करने के बाद यूरीन एरिया की गलत तरीके से सफाई इसके लिए जिम्मेदार है. सफाई के तरीके में एक छोटा सा बदलाव आपको UTI से बचा सकता है.

एक्सपर्ट ने बताया कि टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करने के बाद महिलाएं खुद को साफ करने के लिए पीछे (बट) से आगे की तरफ वाइप करती हैं. ऐसा करके वे बैक्टीरिया को प्राइवेट पार्ट तक ले जाती हैं. ऐसा ना करने से UTI के संपर्क में आने का जोखिम बहुत हद तक कम हो सकता है.

Advertisement

अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में डॉ. तनाया ने बताया कि पर्याप्त पानी पीने और पेशाब ना रोकने से भी UTI का जोखिम कम हो सकता है. उन्होंने बताया कि डीहाइड्रेशन और पेशाब रोकना दोनों ही UTI के बड़े कारक माने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement