क्या आप भी रात भर बदलते हैं करवटें, नींद की कमी को दूर भगाएंगे ये टिप्स

आजकल के दौर में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें रात को अच्छी तरह नींद नहीं आती है. जबकि नींद शरीर को सेहतमंद रखने के लिए बहुत जरूरी होती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपको इसे दूर करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं.

Advertisement
नींद की दिक्कत को ऐसे करें दूर (Photo: Freepik) नींद की दिक्कत को ऐसे करें दूर (Photo: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

अगर आप भी उन लोगों में एक है जिन्हें रात को ठीक से नींद नहीं आती है और उनकी रात करवटें बदलते हुए बीत जाती है. नींद सेहत के लिए पानी और भोजन की तरह ही जरूरी होती है. हमारा शरीर नींद में ही खुद को आराम पहुंचाता है, हील करता है और रिपेयर करता है. इसलिए रोजाना हर किसी को 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. यहां हम आपको अच्छी नींद लेने के लिए कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

डीप स्लीप के लिए अच्छा माहौल है जरूरी

आपको अपनी नींद को बेहतर बनाने के लिए कुछ चीजें करनी चाहिए जैसे कि आपको हमेशा अंधेरे और शांत कमरे में ही सोने जाना चाहिए. बेडरूम बनाते हुए भी आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. बिस्तर हमेशा आरामदायक हो ताकि आप उस पर बिना किसी दिक्कत और डिस्कंफर्ट के सो सकें. कमरे के पर्दे और खिड़कियां बंद कर देने चाहिए ताकि जरा भी शोर या रोशनी कमरे में रात को ना पहुंच सके.

सोने का समय फिक्स करें
हर दिन यहां तक कि वीकेंड्स में भी एक ही समय पर सोएं और जागें. इससे आपको अच्छी नींद लेने के साथ ही शरीर को भी सेहतमंद बनाने में मदद मिलेगी.

सोने से एक घंटे पहले ही स्क्रीन दूर कर दें

अगर आपको नींद की दिक्कत है तो फिर आपको अपना फोन या टीवी एक घंटा या आधा घंटा पहले ही बंद कर देना चाहिए. फोन को साइलेंट पर लगा देना चाहिए. दिमाग को शांत करने के लिए आप कोई किताब सोने से पहले पढ़ सकते हैं या फिर हल्का संगीत भी सुन सकते हैं लेकिन ये सब पहले ही करना चाहिए. 

Advertisement

अपने खाने-पीने का ध्यान रखें
कैफीन और अल्कोहल के सेवन से बचें, खासकर दोपहर और शाम के समय, ये चीजें आपको देर तक जगाकर रखती हैं. भूखे पेट न सोए और सोने के समय से पहले ज्यादा खाना न खाएं. हमेशा हल्का डिनर करें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement