शरीर के अलग- अलग हिस्सों में टैटू बनाना आजकल ट्रेंड बन चुका है. आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जिन्हें टैटू बनवाना काफी पसंद होता है. लेकिन कई बार टैटू बनवाना काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है खासतौर पर तब, जब आप इन्हें शरीर के उन हिस्सों पर बनवाते हैं जो पूरी तरह से विजिबल होते हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें महिला को टैटू बनवाना काफी महंगा पड़ गया. महिला ने शायद ही कभी सोचा होगा कि टैटू बनवाने के बाद उसका इतना बुरा हाल होगा.
टिकटॉकर @alienjarz ने अपनी गर्दन पर टैटू बनवाने का सोचा, जो उसे भारी पड़ गया. दरअसल @alienjarz ने अपनी गर्दन पर लाल रंग के साटिन रिबन को दर्शाता हुआ एक टैटू बनवाया लेकिन इसे बनवाने के बाद उसे कई घंटों तक काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
@alienjarz ने अपने इस टैटू को लेकर कई वीडियोज शेयर की जिसमें उसने बताया कि ऐसा नहीं है कि यह टैटू दिखने में बेकार लग रहा था लेकिन इसे बनवाने का पूरा अनुभव काफी भयानक था.
आमतौर पर टैटू बनवाने से पहले उस एरिया की स्किन को अच्छे से साफ किया जाता है ताकि कोई बैक्टीरिया आदि ना रहे. @alienjarz ने बताया, ' इस टैटू को बनाने से पहले टैटू मेकर ने स्किन को साफ नहीं किया, साथ ही उन्होंने और भी कई चीजें ऐसी की जिन्हें देखकर शायद मुझे ये टैटू नहीं बनवाना चाहिए था.'
इसके बाद जब वो लोग मेरा टैटू बना रहे थे तो टैटू मेकर ने हरे रंग के साबुन का इस्तेमाल नहीं किया. यह देखकर मुझे काफी अजीब लगा क्योंकि इससे पहले भी मैंने बहुत से टैटू बनवाए हैं और उस दुकान में मैं ही एक ऐसी इंसान थी जिसके शरीर में बहुत सारे टैटू बने हुए थे. टिकटॉक यूजर @alienjarz के मुताबिक, टैटू मेकर ने टैटू बनाने के बाद इसकी केयर को लेकर ज्यादा कोई सलाह भी नहीं दी.
टैटू स्टूडियो के बारे में जांच पड़ताल करने पर टिकटॉक यूजर @alienjarz को पता चला कि वह जिस तरह का टैटू बनवाने इस स्टूडियो में गई थी उनके पास इस तरह के टैटू बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था और ना ही उस टैटू मेकर ने पहले कभी कोई टैटू बनाया था. लेकिन इस बारे में उसने पहले कोई जानकारी शेयर नहीं की थी.
इसके बाद @alienjarz ने किसी दूसरे स्टूडियो से अपने इस टैटू को फिक्स करवाया और एक वीडियो शेयर कर बताया कि उसने इसे ठीक कर दिया है और अब यह परफेक्ट है. टिकटॉकर ने बताया उसका नया टैटू काफी मोटा और ब्राइट लाल रंग का है और वह पुराने वाले टैटू की तुलना काफी अच्छा है.
aajtak.in