करवा चौथ व्रत और पूजा का दिन होने के साथ-साथ अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का परफेक्ट मौका भी होता है, जहां सुहागिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं और रात को चांद देखकर व्रत खोलती हैं. वहीं, पति भी इस खास मौके पर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए कोई प्यारा सा गिफ्ट दे सकते हैं. आइए जानते हैं आप अपने और अपनी पार्टनर की पसंद के अनुसार कौन-कौन से गिफ्ट आइडिया चुन सकते हैं.
सिंदूर दान और कांच की चूड़ियां
करवा चौथ की शुरुआत से लेकर पूजा तक सिंदूर और चूड़ियों का खास महत्व होता है. आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद के अनुसार चूड़ियां, सुंदर सिंदूर बॉक्स एक सिल्वर प्लेट में सजाकर गिफ्ट कर सकते हैं. इस मौके पर ये खास गिफ्ट देना आपके प्यार को गहरा बना सकता है.
रिंग
एक खूबसूरत गोल्ड या सिल्वर रिंग आप करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी को दे सकते हैं. अगर आपकी पत्नी को रिंग का शौक है तो यह आपके इस पल को यादगार बना सकता है. अगर इसे अपनी या अपने पार्टनर के हिसाब से पर्सनलाइज करना चाहें तो वो भी करा सकते हैं.
हैंड बैग
माना जाता है कि महिला को हैंडबैग से खास लगाव होता है, अगर आपको लगता है आपकी साथी भी उन महिलाओं में से है जिसे हैंड बैग पसंद है तो यह गिफ्ट देना आपकी पार्टनर को काफी पसंद आ सकता है. आप उन्हें उनकी पसंद के हिसाब से हैंड बैग गिफ्ट कर सकते हैं. आप इसके लिए उनके पसंदीदा रंग का चयन कर सकते हैं.
परफ्यूम
करवा चौथ के मौके पर एक परफ्यूम देने का आइडिया भी खूबसूरत हो सकता है. एक क्लासिक और रोमांटिक फ्रेग्रेन्स आपकी वाइफ को आपके प्यार की याद दिला सकती है. आप अपनी वाइफ के लिए गिफ्ट में परफ्यूम भी दे सकते हैं.
स्मार्ट या स्टाइलिश वॉच
आजकल स्मार्ट वॉच का चलन काफी प्रचलित है, अगर आपकी पत्नी को घड़ी इत्यादि का शौक है तो आप उनके लिए स्मार्ट वॉच या स्टाइलिश वॉच का चयन कर सकते हैं. करवा चौथ के खास मौके पर उनकी पसंद का गिफ्ट पाकर आप दोनों के लिए ये पल और खास बन सकता है.
स्किन केयर गिफ्ट
अगर आपकी पत्नी ब्यूटी या सेल्फ-केयर की शौकीन हैं, तो उन्हें एक लग्जरी स्किनकेयर किट गिफ्ट करना काफी पसंद आ सकता है. आप उनकी पसंद के अनुसार एक अच्छा स्किन केयर गिफ्ट दे सकते हैं.
फोटो एल्बम या डिजिटल वीडियो गिफ्ट
आप करवा चौथ के मौके पर फोटो एल्बम या डिजिटल वीडियो गिफ्ट भी दे सकते हैं. इसेक लिए आप अपनी शादी, ट्रिप्स या प्यारे मोमेंट्स को जोड़कर एक कस्टम फोटो एल्बम या वीडियो कोलाज तैयार कर सकते हैं और इस खास मौके पर अपनी पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं.
गिफ्ट देने से पहले जरूर रखें इस बात का ध्यान
गिफ्ट देते वक्त सबसे जरूरी बात होती है, इंसान की पसंद को समझना जिसके लिए आप गिफ्ट लेने जा रहे हैं. खासकर जब बात आपकी पत्नी की हो, तो ये सिर्फ एक चीज नहीं, एक एहसास खूबसूरत अहसास बन सकता है. आप गिफ्ट देने के लिए विचार कर सकते हैं कि आपके साथी को क्या अच्छा लगता है, क्या चीजें उन्हें खुशी दे सकती हैं, और फिर उसी के हिसाब से गिफ्ट चुनना चाहिए.
गिफ्ट को खूबसूरती से पैक करना और खरीदने के बाद प्राइस टैग हटा देना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि माना जाता है कि सच्चे प्यार और मन से दी गई किसी भी चीज की कोई कीमत नहीं होती है, वो चीज अनमोल होती है.
aajtak.in