क्या भारत में बदल रहा है ऑफिस कल्चर? इस समस्या पर ध्यान देना है जरूरी

ऑफिस में काम करने के लिए फिजिकल फिटनेस के साथ ही मेंटल फिटनेस भी जरूरी होती है. मानसिक रूप से स्वस्थ, तंदरुस्त और खुश आदमी का मनोबल, उत्पादकता और दिमाग सक्रिय रहता है. अगर आपके कर्मचारी मानसिक तौर पर फिट रहेंगे तो वो ज्यादा अच्छी तरह से अपना काम कर पाएंगे और कंपनी के हित में अपनी स्किल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Advertisement
PC: Getty PC: Getty

प्रज्ञा कश्यप

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

भारत का ऑफिस कल्चर लगातार काम, कड़ी प्रतिस्पर्धा और लॉन्ग वर्किंग ऑवर्स के लिए जाना जाता है. पश्चिमी देशों के उलट भारत में ज्यादातर कर्मचारी कम वेतन और ज्यादा काम के बोझ का शिकार माने जाते रहे हैं. लेकिन अब यह कल्चर धीरे ही सही लेकिन बदल रहा है. कंपनियां यह समझ रही हैं कि हेल्दी वर्कफोर्स यानी शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ कर्मचारियों की टीम उत्पादकता से कहीं बढ़कर है. ऐसे में देखा जाए तो क्या मानसिक स्वास्थ्य जो कभी वर्जित विषय था, आखिरकार प्राथमिकता बन रहा है?

Advertisement

बेहद खतरनाक है मेंटल हेल्थ का बिगड़ना

एक अंग्रेजी रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में कर्मचारियों की मौत की ऐसी कई घटनाएं सामने आईं हैं. इन घटनाओं में EY कर्मचारी अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मौत और बजाज फाइनेंस के 42 वर्षीय कर्मचारी तरुण सक्सेना की आत्महत्या शामिल है जिसने कॉर्पोरेट जगत को झकझोर कर रख दिया था. इन दिल दहला देने वाली घटनाओं ने तनाव के खतरनाक असर और कर्मचारी की जगह प्रोडक्टिविटी को प्राथमिकता देने वाली संस्कृति के विनाशकारी परिणामों को उजागर किया है.

ICICI लोम्बार्ड इंडिया वेलनेस इंडेक्स 2024 के अनुसार, भारतीय वर्कफोर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कम या ज्यादा स्तर के तनाव से जूझ रहा है विशेष रूप से टियर-1 शहरों में जेन एक्सर्स (जनरेशन एक्स का मतलब है 1960 के दशक के मध्य से लेकर 1980 के बीच जन्मे लोग). इस खतरनाक प्रवृत्ति ने भारतीय ऑफिस कल्चर में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी में करियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल में मनोचिकित्सा विभाग के MD डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया, 'मेंटल हेल्थ डे 2024 की इस साल की थीम Mental Health at Work है ताकि दुनिया भर की कंपनियों, कर्मचारियों और लोगों का ध्यान इस मुद्दे की तरफ जाए कि वर्कप्लेस पर मेंटल हेल्थ का अच्छा होना कितना जरूरी है.' 

वो कहते हैं, 'वास्तव में कंपनियों की ग्रोथ सीधे तौर पर कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी है. 'द लैंसेट' में प्रकाशित 2022 के एक अध्ययन में कहा गया कि 2019 में दुनिया भर में मेंटल हेल्थ की वजह से प्रोडक्टिविटी को लगभग 5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था.' 

'इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल डिप्रेशन और एंजाइटी जैसी दिक्कतों की वजह से पूरी दुनिया में 12 अरब वर्किंग डेज का नुकसान होता है क्योंकि इन समस्याओं की वजह से कर्मचारी दफ्तर नहीं आ पाते या फिर दफ्तर में ठीक से काम नहीं कर पाते हैं.'

क्यों जरूरी है मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना

उन्होंने आगे बताया, ऑफिस में काम करने के लिए फिजिकल फिटनेस के साथ ही मेंटल फिटनेस भी जरूरी होती है. मानसिक रूप से स्वस्थ, तंदरुस्त और खुशहाल कर्मचारी का मनोबल ऊंचा, उत्पादकता शानदार और दिमाग सक्रिय रहता है. अगर आपके कर्मचारी मानसिक तौर पर फिट रहेंगे तो वो ज्यादा अच्छी तरह से अपना काम कर पाएंगे और कंपनी के हित में अपनी स्किल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. अगर कर्मचारी की फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ भी बढ़िया होगी तो वो अच्छी तरह अपना काम करेगा. लीव भी कम लेगा. 

Advertisement

कैसे कर सकते हैं मेंटल हेल्थ को प्रमोट

डॉक्टर गौरव कुमार ने कुछ ऐसे तरीके भी बताए जिनके जरिए कंपनियां अपने कर्मचारियों को एक बेहतर वातावरण दे सकती हैं जहां कर्मचारी बिना किसी स्ट्रेस या एंजाइटी के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके.

डॉक्टर गौरव कहते हैं, 'कंपनियों को अपने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक सपोर्टिव एनवायरमेंट क्रिएट करना चाहिए. कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए ऑनलाइन कन्सल्टेंट, मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं को कवर करने वाली वर्कशॉप और वेबिनार जैसी एक्टिविटीज का आयोजन करना चाहिए. ऑफिस में महीने में एक बार मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चेकअप भी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद हो सकता है.'

जरूरी है हेल्दी एंड हैपी वर्कप्लेस

कंपनियों को अपने वर्कप्लेस को प्रोफेशनल के साथ ही हैपी और हेल्दी बनाने की भी जरूरत होती है. इससे फायदा यह होगा कि कर्मचारियों को वो बोझिल और टेंशन वाला नहीं बल्कि खुशनुमा लगेगा. खुशनुमा माहौल शरीर और दिमाग पर पॉजिटिव असर डालता है. उन्हें कर्मचारियों की बातों को सुन-समझ और किसी परेशानी की स्थिति में उसकी मदद कर सके.

गौरव के अनुसार, 'कंपनियों को हेल्दी वर्कप्लेस बनाने के लिए ऐसे वातावरण को विकसित करना होगा जहां कर्मचारियों के साथ सहानुभूति और लचीलेपन की भावना हो, जिसमें उनकी बातों को सुना और समझा जाए. वहां ऐसा माहौल बनाना चाहिए जहां दो-तरफा संचार को बढ़ावा दिया जाए.'

उन्होंने आगे कहा, 'टीम के सदस्यों के साथ नियमित मीटिंग, मेंटल हेल्थ चेकअप्स, मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने वाली एक्टिविटीज का आयोजन करना चाहिए. इसके अलावा मेंटल हेल्थ के संसाधनों तक पहुंच आसान होनी चाहिए और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुली बातचीत को प्रोत्साहित करना चाहिए. वर्कप्लेस पर ऐसा माहौल होना चाहिए जिससे हर कर्मचारी को यह महसूस हो कि कंपनी उसको हर स्थिति में सपोर्ट करती है. ये इसलिए भी बेहद जरूरी है कि क्योंकि एक हेल्दी वर्कफोर्स ही कंपनी की प्रगति की कुंजी है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement