Mercury In Makeup Products: भारत में बैन होंगे जहरीले मर्करी कॉस्मेटिक्स! सरकार उठा सकती है कड़ा कदम

Mercury In Makeup Products: हो सकता है आपकी पसंदीदा क्रीम या किसी भी मेकअप प्रोडक्ट में मर्करी जैसी कोई खतरनाक चीज हो, जो आपकी स्किन और हेल्थ के लिए जहरीली साबित हो सकती है. इस तरह के प्रोडक्ट्स आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisement
मेकअप प्रोडक्ट्स भारत में हो सकते हैं बैन मेकअप प्रोडक्ट्स भारत में हो सकते हैं बैन

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

आज कल सभी लड़कियों के बैग्स में  मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर मिलते हैं. इनका इस्तेमाल सभी करते हैं. लड़कियां फाउंडेशन से लेकर लिपस्टिक तक बखूबी लगाती हैं. हालांकि, क्या आपने कभी इन्हें इस्तेमाल करने से पहले सोचा है कि ये आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं? अगर नहीं तो सोचिए जरूर क्योंकि हो सकता है आपकी पसंदीदा क्रीम या किसी भी मेकअप प्रोडक्ट में मर्करी जैसी कोई खतरनाक चीज हो, जो आपकी स्किन और हेल्थ के लिए जहरीली साबित हो सकती है. इस तरह के प्रोडक्ट्स आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisement

अब भारत सरकार इस खतरे को रोकने के लिए कदम उठा रही है. भारत सरकार ऐसे सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा रही है, जिसमें मर्करी पाया जाता है. 

मर्करी बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स पर लगेगा बैन! 
भारत सरकार अब ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने के बारे में सोच रही है, जिनमें मर्करी (Mercury) होता है. मिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फैसला DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की एक स्पेशल कमेटी के कहने पर लिया जा सकता है.

इस कमेटी द्वारा लिए जा रहे इस फैसले का मकसद भारत के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट से खतरनाक और नुकसानदायक मर्करी वाले प्रोडक्ट्स को हटाना है, चाहे वो दुकान में मिलें या ऑनलाइन बिक रहे हों. कमेटी द्वारा उठाया जा रहा यह कदम दुनियाभर के सेक्यॉरिटी रूल्स के मुताबिक भी हैं.

Advertisement

कॉस्मेटिक्स में मर्करी क्यों खतरनाक है?
मर्करी एक जहरीली धातु है, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है और आपके खून में मिलकर शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाती है. इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं, स्किन की रंगत खराब हो सकती है, स्किन पतली हो सकती है और चेहरे पर दाग-धब्बे भी पड़ सकते हैं. 

कोई भी ऐसा प्रोडक्ट या क्रीम जो गोरा करने का दावा करती हो, एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स और आई मेकअप जैसे प्रोडक्ट्स में मर्करी होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है. ऐसे प्रोडक्ट्स लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाते हैं और आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं.

अभी के नियम क्या कहते हैं?
फिलहाल भारत में कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में थोड़ा-बहुत मर्करी इस्तेमाल करने की इजाजत होती है: आई मेकअप में 70 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) तक मर्करी हो सकता है. बाकी सभी कॉस्मेटिक्स में सिर्फ 1 पीपीएम तक मर्करी इस्तेमल करने की अनुमति है. लेकिन अब सरकार चाहती है कि जिन प्रोडक्ट्स में 1 पीपीएम से ज्यादा पारा है, उन पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए. इससे भारत, दुनिया भर में चल रहे Minamata Convention जैसे नियमों को फॉलो कर सकेगा, जो मर्करी जैसे टॉक्सिंस को प्रोडक्ट्स से हटाने की कोशिश कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement