How to choose the right machine for weight: केबल, मशीन और फ्री वेट...वजन कम करने के लिए किससे करें एक्सरसाइज?

मसल बनाना हो, स्टेबिलिटी बनानी हो या चोटों को रोकना चाहते हों, इसके लिए जरूरी है कि आप केबल, मशीन और फ्री वेट के बीच के अंतर को समझते हों. इससे आपको अपने वर्कआउट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement
Best way of workout Best way of workout

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

How to choose the right machine for weight: वजन घटाने और शरीर को फिट रखने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग काफी अच्छी मानी जाती है. लेकिन जब बात स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की आती है तो केबल, मशीन और फ्री वेट के बीच चुनाव करना मुश्किल हो सकता है. केबल, मशीन और फ्री वेट, ये तीनों उपकरण फिटनेस प्रोग्राम का हिस्सा होते हैं जिन्हें लोग अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुनते हैं. चाहें मसल बनाना हो, स्टेबिलिटी बनानी हो या चोटों को रोकना चाहते हों, इसके लिए इन उपकरणों के बीच अंतर को समझने से आपको अपने वर्कआउट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

फिटनेस कंसल्टेंट पवन कुमार बहल ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'केबल, मशीन और फ्री वेट के बीच चुनाव का जवाब एक लाइन में नहीं है. हर एक की अपनी स्ट्रेंथ और लिमिटेशंस होती हैं और बेस्ट ऑप्शन आपके पर्सनल टार्गेट्स, फिटनेस के स्तर और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है.'

कैसे तय करें कि स्ट्रेंथ ट्रेनिंग रूटीन में कौन से उपकरण शामिल करने हैं

केबल्स, मशीनें और फ्री वेट एक्सरसाइज के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के तीन अलग-अलग प्रकार हैं. केबल मशीन वेट ट्रेनिंग या फंक्शनल ट्रेनिंग में उपयोग किया जाता है. ये पूरे मूवमेंट के दौरान शरीर को लगातार खिंचाव प्रदान करती हैं. ये एक्सरसाइज मसल्स को ताकत देने वाला का एक प्रभावी तरीका है. केबल मशीनों में अधिकतम वजन को घटाया या बढ़ाया जा सकता है. जबकि फ्री वेट में वजन की तय सीमा होती है.

Advertisement

उपलब्ध उपकरण और स्थान 
फिटनेस मशीनें और उस जगह की पहुंच आपकी पसंद को प्रभावित कर सकती है. इसे हम ऐसे समझ सकते हैं कि फ्री वेट के लिए अक्सर कम जगह की जरूरत होती है और इससे घर पर रहकर ही कसरत की जा सकती है. जबकि मशीनें और केबल आमतौर पर जिम में होती हैं.

स्पोर्ट्स स्पेसिफिक ट्रेनिंग 
आपने देखा होगा कि एथलीट्स की बॉडी कितनी फिट होती है. फ्री वेट अक्सर एथलीट्स पसंद करते हैं. इसलिए ऐसे लोग जो एथलीट्स जैसी बॉडी चाहते हैं वो केबल स्पोर्ट्स स्पेसिफिक ट्रेनिंग का चुनाव कर सकते हैं.

कोर इंगेजमेंट और स्टेबिलिटी
फ्री वेट और केबल को अक्सर मशीनों की तुलना में अधिक कोर इंगेजमेंट और स्टेबिलिटी की जरूरत होती है जो उन्हें ओवरऑल एथेलीट बॉडी विकसित करने में मदद करता है. 

व्यक्तिगत पसंद 
आखिर में सबसे अच्छा उपकरण यानी मशीन वो है जिसका इस्तेमाल करने में आपको सबसे अधिक मजा आता है और जिसे आप लगातार अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं. अगर आप किसी भारी-भरकम मशीन को ज्यादा मददगार मानते हैं लेकिन उसे अपने रूटीन में शामिल नहीं कर पाते हैं तो आपको लंबे समय तक फायदा नहीं मिलने वाला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement