लीची में विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इसे इम्यूनिटी और पाचन को बढ़ाने के लिए बेहतरीन बनाते हैं. लीची पोटेशियम और बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन जैसे जरूरी पोषक तत्वों के साथ हार्ट और मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करते हैं. गर्मियों के मौसम में लीची खाना स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.
हार्ट हेल्थ- लीची में पोटेशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है.इसके अलावा,इनमें ऑलिगोनोल और फ्लेवोनोइड जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करते हैं और हार्ट पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं. ये पोषक तत्व हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने, कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करती हैं.
पाचन में सहायता करता है और कब्ज से बचाता है- लीची में पानी की मात्रा ज्यादा होने और फाइबर की मात्रा अच्छी होने के कारण यह पाचन और मल त्याग को बेहतर बनाने में मदद करती है. फाइबर पाचन तंत्र के जरिए खाने की गति को बढ़ावा देता है और कब्ज को रोकने में मदद करता है. लीची में मौजूद नेचुरल शुगर पेट पर भी कोमल प्रभाव डालती है, जिससे यह गर्मियों में सेंसिटिव पाचन तंत्र के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाती है.
ब्रेन फंक्शन को बढ़ाए- लीची में बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन होते हैं, जिनमें बी6, नियासिन, राइबोफ्लेविन और फोलेट शामिल हैं, ये सभी मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी हैं. ये विटामिन फोकस बढ़ाने, स्ट्रेस कम करने और दिमाग के टिशू के हेल्दी विकास में मदद करते हैं. लीची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट नर्वस कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं.
चमकती त्वचा और हेल्दी बालों को बढ़ावा देता है- एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और पानी से भरपूर लीची त्वचा की नमी के लिए बहुत बढ़िया है. ये त्वचा की उम्र बढ़ने, सन डैमेज से लड़ते हैं. एंटीऑक्सीडेंट फाइन लाइंस और डल स्किन के लिए जिम्मेदार फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं. लीची में मौजूद विटामिन सी बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है और कोलेजन का सपोर्ट करता है, जिससे स्किन और बाल दोनों हेल्दी रहते हैं.
विटामिन सी से भरपूर- लीची विटामिन सी का एक बेहतरीन सोर्स है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करता है.यह शरीर को इंफेक्शन से लड़ने, इंफ्लेमेशन को कम करने और घाव भरने में तेजी लाने में मदद करता है. विटामिन सी कोलेजन उत्पादन का सपोर्ट करके हेल्दी स्किन को बढ़ावा देता है.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क