इन 4 कारणों से 40 की उम्र से पहले हो जाते हैं बाल सफेद, करें ये उपाय

आजकल के समय में 12 से 32 साल की उम्र में भी लोग सफेद बालों की समस्या का सामना करने लगे हैं. समय से पहले बाल सफेद होने का कारण आपकी खराब लाइफस्टाइल हो सकती हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

40 की उम्र के बाद बाल सफेद होना सामान्य बात है. जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है, उसके बाल सफेद होने लगते हैं लेकिन आजकल बहुत से लोगों को बेहद कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या होने लगी है. कई मामलों में यह जेनेटिक से जुड़ा हो सकता है लेकिन कई बार इसका कारण शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है.

जब बालों के रोम वर्णक कोशिकाओं (पिगमेंट सेल्स) के जरिए पर्याप्त मेलेनिन का उत्पादन नहीं करते हैं तो इससे बाल सफेद हो जाते हैं. इसके पीछे कई कारण होते हैं जिनमें तनाव, हार्मोनल परिवर्तन या यहां तक कि विटिलिगो नामक स्किन डिसीस शामिल है. यहां हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी वजहें हैं जो समय से पहले सफेद बालों को न्योता दे सकती हैं.

Advertisement

विटामिन्स की कमी
बालों के विकास के साथ ही उनका प्राकृतिक रंग बरकरार रहने के लिए पोषण की जरूरत होती है. अगर हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो इससे बाल सफेद होने लगते हैं. कई तरह के विटामिन और खनिजों की कमी जैसे विटामिन बी 12, लोहा, तांबा और जिंक का की कमी सफेद बालों का कारण बन सकती है. ये पोषक तत्व मेलेनिन उत्पादन और बालों के रोम छिद्रों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

हार्मोन्स परिवर्तन
शरीर में हार्मोनल परिवर्तन विशेष रूप से गर्भावस्था या रजोनिवृत्ति के दौरान बालों के रंग को प्रभावित कर सकते हैं. मेलानोसाइट-स्टिमुलेटिंग हार्मोन (एमएसएच) और कोर्टिसोल जैसे हार्मोन में उतार-चढ़ाव और असंतुलन सफेद बालों की समस्या को बढ़ा सकते हैं.

 तनाव
लंबे समय तक तनाव में रहने से शरीर में स्ट्रेस हार्मोन का स्राव होने लगता है जो लंबे समय तक बालों के रंग समेत शरीर के कई कार्यों को प्रभावित करता है. लंबे समय तक या ज्यादा तनाव मेलानोसाइट्स की कमी को बढ़ाता है जिससे सफेद बाल होते हैं.

Advertisement

धूम्रपान
धूम्रपान विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा हुआ है. यह कई बीमारियों का कारण और इनमें एक सफेद बाल भी हैं. यह शरीर में हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बढ़ाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement