आजकल लोग बाहर के खानपान, तला-भुना और खराब जीवनशैली के कारण तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं. मोटापा न केवल आपकी पर्सनैलिटी को खराब करता है बल्कि यह अपने साथ कई तरह की बीमारियां भी लेकर आता है. इसलिए इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है. अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और इसे कम करने के लोग उपाय खोज रहे हैं तो यहां हम आपको एक असरदार तरीका बता रहे हैं. अगर आप हेल्दी डाइट प्लान फॉलो करते हैं और उसके साथ थोड़ी-बहुत फिजिकल एक्टिविटी भी करते हैं तो आप इस उपाय को साथ में आजमा कर तेजी से वेट लॉस कर सकते हैं.
रोज पिएं ये फैट कटर ड्रिंक
यहां हम आपके एक बेहतरीन फैट कटर ड्रिंक बता रहे हैं जिसे आप अपने एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने के लिए पी सकते हैं. इसका रोजाना सेवन आपको तेजी से वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा. इसके लिए आपको एक ग्लास पानी में आधा नींबू का रस, कुटी हुई थोड़ी सी अदरक, काली मिर्च और दो से तीन लौंग का इस्तेमाल करना है.
कैसे बनाएं ये फैट कटर ड्रिंक
इसके लिए सबसे पहले आप एक ग्लास पानी किसी पैन में उबालने के लिए रख दें, इस पानी में अदरक, काली मिर्च और लौंग डालकर उबाल लें. जब पानी अच्छे से उबल जाए तो फिर उसमें नींबू का रस मिला लें. आपके लिए सुबह खाली पेट इसका सेवन करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
ड्रिंक के फायदे
इस ड्रिंक को पीने से धीरे-धीरे आपका मेटाबॉलिज्म तेज होने लगेगा. मेटाबॉलिज्म तेज होने से आपके शरीर को तेजी से फैट जलाने में मदद मिलती है. इस ड्रिंक को पीने से आपका पाचन भी मजबूत होता है जिससे ओवरऑल हेल्थ इंप्रूव होती है और वजन भी काबू में रहता है. इतना ही नहीं यह ड्रिंक आपके चेहरे पर ग्लो भी लेकर आती है.
aajtak.in