बालों को बनाना चाहते हैं सॉफ्ट? हेयर मास्क लगाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

अक्सर लोग हेयर मास्क का इस्तेमाल करते समय लोग कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं. आइए जानते हैं क्या है हेयर मास्क को इस्तेमाल करने का सही तरीका और आपको हेयर मास्क का इस्तेमाल करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

Advertisement
hair mask hair mask

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

Hair Mask Tricks: अगर आपके बाल शैंपू करने के बाद भी काफी ज्यादा ड्राई महसूस होते हैं तो हेयर मास्क आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. हेयर मास्क आपके बालों की रक्षा करता है और बालों को पोषण देने का काम करता है. लेकिन अक्सर लोग हेयर मास्क का इस्तेमाल करते समय लोग कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं. आइए जानते हैं क्या है हेयर मास्क को इस्तेमाल करने का सही तरीका और आपको हेयर मास्क का इस्तेमाल करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

अपने हेयर टाइप के हिसाब से चुने हेयर मास्क- हमेशा हेयर मास्क को अपने बालों के हिसाब से ही चुने. अगर आप बालों के हिसाब से हेयर मास्क चुनते हैं तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.

गंदे बालों पर ना लगाएं हेयर मास्क- हेयर मास्क को कभी भी गंदे, चिपचिपे बालों पर अप्लाई ना करें इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा. गंदे और चिपचिपे बाल हेयर मास्क को बालों में जाने से रोक देंगे और बालों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हेयर मास्क का इस्तेमाल हमेशा साफ बालों पर ही करें ताकि हेयर मास्क आपको बालों में अंदर तक जा सके और पोषण दे सके.

मास्क को बालों पर अच्छी तरह फैलाएं- हेयर मास्क को सिर्फ़ लगाना ही काफी नहीं है - इसे सही तरह से काम करने के लिए आपको इसे सही तरीके से लगाना होगा. बालों के बीच से लेकर सिरे तक हर बाल पर मास्क लगाएं, जहां सबसे ज्यादा नुकसान और रूखापन होता है. मास्क को समान रूप से फैलाने के लिए अपनी उंगलियों या चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. लगाने के बाद, मास्क को बेहतर तरीके से सोखने के लिए अपने बालों की धीरे से मालिश करें. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें.

इसे लंबे समय तक लगा ना छोड़ें- हेयर मास्क में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल ऑयल होते हैं - जिन्हें सिर्फ़ 20-30 मिनट में अपना जादू दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इन्हें रात भर लगाकर रखना नुकसानदायक हो सकता है. लंबे समय तक बालों में लगाने से बाल भारी हो सकते हैं, चिपचिपे हो सकते हैं और बालों के क्यूटिकल को भी नुकसान पहुँच सकता है.

हफ्ते में एक या दो बार मास्क लगाएं-  हेयर मास्क में बटर, तेल, प्रोटीन और विटामिन जैसी चीजें होती हैं. इनका बार-बार इस्तेमाल करने से आपके बाल भारी और चिपचिपे लगने लगते हैं. ओवर-कंडीशनिंग आपके बालों की नेचुरल इलास्टिसिटी को भी बाधित कर सकती है, जिससे टूटने का खतरा बढ़ जाता है. हेल्दी, बालों के लिए, हफ्ते में एक या दो बार हेयर मास्क का उपयोग करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement