भारत में अक्सर वैवाहिक जीवन की तुलना एक गाड़ी से की जाती है जिसमें पति और पत्नी एक गाड़ी के पहिए होते हैं. अगर एक पहिया टूट गया तो वैवाहिक जीवन की यह गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है. यही वजह है कि पति-पत्नी का यह रिश्ता जितना मजबूत होता है, उतना ही नाजुक भी होता है. इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों को काफी मेहनत और मशक्कत की जरूरत होती है.
एक साथ रहते हुए पति या पत्नी के बीच मनमुटाव या तूतू-मैं-मैं होना स्वाभाविक है लेकिन पति को यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि गुस्से या मजाक में भी अपने मुंह से ऐसे शब्द ना निकालें जो इस मजबूत रिश्ते को कमजोर कर दें. अपना घर और सभी रिश्ते छोड़कर आई महिला के लिए उसका पति उसका मान होता है, ऐसे में पति को कभी गुस्से या मजाक में अपने मुंह से गुस्से में ऐसे शब्द नहीं निकालने चाहिए जो आपकी पत्नी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा दें. ये अक्सर बड़े विवाद का कारण बन सकता है और कई मामलों में तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. यहां हम आपको ऐसी 3 चीजों के बारे में बताएंगे जो पति को अपनी पत्नी से कभी भी नहीं बोलनी चाहिए.
लुक्स का मजाक
कभी भी पति को अपनी पत्नी के शारीरिक बनावट को लेकर कुछ भी अपशब्द या मजाक भी नहीं करना चाहिए क्योंकि एक महिला के लिए यह काफी दिल दुखाने वाला और शर्मिंदगी भरा हो सकता है. मजाक में भी पत्नी पर मोटी, पतली या उनकी हाइट को लेकर टिप्पणी करना बाॅडी शेमिंग है जो किसी भी महिला को पसंद नहीं आएगा.
आपका ये छोटा सा मजाक या टिप्पणी आपकी पत्नी के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचा सकती है. आप जब उनकी शरीर बनावट पर टिप्पणी करते हैं तो पत्नी के अंदर आत्मविश्वास की कमी होने लगती है और वो आपसे दूरी महसूस करने लगती है. इसलिए भूलकर भी ऐसी बातें अपनी पत्नी से ना कहें.
रिश्तेदार का नाम लेकर तंज
अपनी पत्नी की उसके परिवार या रिश्तेदार से नकारात्मक तुलना भूलकर भी ना करें. अक्सर ऐसा होता है जब पति अपनी पत्नी पर उसके रिश्तेदार से तुलना कर तंज कस देते हैं कि वो बिलकुल उनकी जैसी है. इस नकारात्मक तुलना करने से पति-पत्नी के रिश्ते में खटास और नाराजगी पैदा हो सकती है. अगर आपकी पत्नी के परिवार में कोई शख्स है जिसका रवैया आपके सही नहीं लगता तो इसका मतलब हरगिज ये नहीं कि आप उस चीज को हथियार की तरह अपनी पत्नी पर इस्तेमाल करें क्योंकि ये हथियार आपकी पत्नी के मन पर बहुत तेज प्रहार करेगा जिसकी चोट से आपका रिश्ते भी तोड़ सकता है.
मां से तुलना
अपनी पत्नी से मां से तुलना लगभग हर पति जाने-अनजाने कर देता है लेकिन बार-बार यह तुलना आपकी पत्नी को झुंझलाहट, शर्मिंदगी और गुस्से से भर सकती है. मां के हाथ के खाने से लेकर, घर चलाने, बच्चों की परवरिश या मेहमानवाजी जैसे हर मोड़ पर आमतौर पर महिलाओं को अपने पति के मुंह से अपनी मां की तुलना सुनने को मिल जाती है लेकिन ये चीज किसी भी पत्नी को पसंद नहीं आती. आपकी मां का व्यक्तित्व, स्थितियां और आदतें और आपकी पत्नी का का व्यक्तित्व, स्थितियां और आदतें अलग-अलग हैं इसलिए आपको इस चीज का ख्याल रखना चाहिए कि आप दो अलग-अलग इंसानों की तुलना एक-दूसरे के साथ ना करें.
aajtak.in