चेहरे को साफ करने के लिए सिर्फ साबुन या फेस वॉश से मुंह धोना काफी नहीं होता है. बल्कि फेस की डीप क्लींनिंग के लिए महीने में एक या दो बार क्लीनअप या फेशियल करना बेहद जरूरी होता है. फेशियल आपकी त्वचा को साफ करते हैं, एक्सफोलिएट करते हैं और पोषण देते हैं. यह रूखी त्वचा को साफ करने और स्किन पोर्स से एक्सेस तेल निकालने और डेड स्किन को हटाने में भी मदद करते हैं.
आमतौर पर पार्लर से क्लीनअप या फेशियल कराना काफी खर्चीला होता है लेकिन ऐसा नहीं है कि कि आप घर पर ये नहीं कर सकते हैं. यहां हम आपको बिना पार्लर जाए घर पर ही फेशियल करने के कुछ टिप्स दे रहे हैं.
घर पर ऐसे करें होम फेशियल
एलोवेरा एक बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट के रूप में काम करता है और ये स्किन के लिए बहुत अच्छा भी है. अगर आपके फ्रेश एलोवेरा जेल है तो बहुत अच्छा नहीं. अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आप बाजार के एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ करने के लिए बेसन, थोड़ी सी हल्दी, गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिला लें और इस मिक्सचर को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. एक मिनट तक मसाज करें और फिर टिशू से साफ करें या अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
शहद, चीनी और एलोवेरा से स्क्रब करें
चेहरा क्लीन होने के बाद आप शहद में चीनी और एलोवेरा जेल मिलाएं. ये तीनों तत्व आपकी त्वचा पर जादू की तरह काम करते हैं. इन्हें एक कटोरी में मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनट तक अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें. यह स्क्रब सभी डेड सेल्स को हटाने में मदद करेगा और आपकी त्वचा को चमकदार और जवान बनाएगा. स्क्रबिंग के बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
गुलाब जल से टोन करें
अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसे टोन करना बहुत जरूरी है. कॉटन बॉल का इस्तेमाल कर अपने चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल लगाएं.
एलोवेरा जेल और बादाम तेल से मॉइस्चराइज करें
एक कटोरी में थोड़ा एलोवेरा जेल और बादाम तेल मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें और इसे सूखने दें. एलोवेरा और बादाम तेल दोनों ही आपकी त्वचा को चिकना और मुलायम बनाते हैं. साथ ही ये एजिंग के निशान भी दूर रखते हैं.
aajtak.in