दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाएंगी ये आयुर्वेदिक चीजें, महंगे फेस वॉश की नहीं पड़ेगी जरूरत

स्किन को साफ करने के लिए अक्सर लोग महंगे फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ नेचुरल फेस वॉश के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं.

Advertisement
skin skin

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

बाजार में मिलने वाले फेस वॉश अक्सर केमिकल्स से भरे होते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन कुदरत ने हमें कई ऐसे ऑप्शन दिए हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं. आज हम आपको कुदरत के खजाने से 4 बेस्ट फेस वॉश के बारे में बताएंगे जो आपकी स्किन को हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं.

Advertisement

1. मुल्तानी मिट्टी: ऑयली स्किन के लिए बेस्ट

मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक क्लेंजर है जो स्किन के पोर्स में फंसी गंदगी को बाहर निकालती है और एक्सेस ऑयल को सोख लेती है. यह स्किन को टाइट भी करती है और झुर्रियों को कम करती है. ऑयली स्किन वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी एक बेस्ट फेस वॉश है.

2. बेसन: ड्राई स्किन के लिए बेस्ट

बेसन एक माइल्ड स्क्रब है जो स्किन को नरिश करता है और एक्सफोलिएट करता है. यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है और ड्राई स्किन वालों के लिए उपयुक्त है. बेसन में प्रोटीन और बी विटामिंस होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

3. मसूर दाल पाउडर: स्किन ब्राइटनिंग के लिए

मसूर दाल पाउडर एक प्राकृतिक स्किन ब्राइटनिंग एजेंट है जो स्किन को गोरा और चमकदार बनाता है. यह स्किन के दाग-धब्बों को भी कम करता है और स्किन को नरिश करता है. मसूर दाल पाउडर ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए बेस्ट है.

Advertisement

4. हरी मूंग दाल पाउडर: सेंसिटिव स्किन के लिए

हरी मूंग दाल पाउडर एक प्राकृतिक और माइल्ड फेस वॉश है जो सेंसिटिव स्किन वालों के लिए उपयुक्त है. यह स्किन को नरिश करता है और स्किन के पोर्स में फंसी गंदगी को बाहर निकालता है. हरी मूंग दाल पाउडर स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है.

इन चारों फेस वॉश पाउडर्स को आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं. बस ध्यान रखें कि इन पाउडर्स को सही तरीके से इस्तेमाल करना है और स्किन को मॉइश्चराइज रखना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement