Effective Exercises for Weight Loss: वजन कम करने के लिए बेस्ट हैं ये 5 एक्सरसाइज, घर पर करने से भी दिखेगा असर

Effective Exercises for Weight Loss: वजन कम करने के लिए जो लोग जिम ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए हम आपको कुछ होम एक्सरसाइज बता रहे हैं जिससे वेट लॉस हो सकता है.

Advertisement
वजन कम करने में होम वर्कआउट मदद कर सकते हैं. (Photo: Pixabay) वजन कम करने में होम वर्कआउट मदद कर सकते हैं. (Photo: Pixabay)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

नए साल में सबसे अधिक रेजोलूशन जो लिया जाता है, वो है 'वेट लॉस' करने का. वजन कम करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, सुबह जिम जाना शुरू करते हैं और क्लीन डाइट लेना भी शुरू करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जिम नहीं जा पाते लेकिन वजन कम करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज बता रहे हैं जो वजन कम करने में मदद कर सकती हैं और इन्हें आप घर पर भी कर सकते हैं. ये एक्सरसाइज शरीर की चर्बी कम करने और एक्टिव लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने में भी मदद करते हैं.

Advertisement

एक्सरसाइज क्यों है वजन घटाने के लिए जरूरी

वजन बढ़ने का सीधा संबंध कम फिजिकल एक्टिविटी से है. दरअसल, एक्सरसाइज शरीर की कैलोरी बर्न करने की क्षमता बढ़ाती है जिससे मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है और शरीर में जमा फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है. साथ ही, रेगुलर वर्कआउट से शरीर हल्का, फुर्तीला और एनर्जेटिक महसूस करता है. तो आइए उन एक्सरसाइज के बारे में जान लीजिए.

जंपिंग जैक: पूरे शरीर की एक्सरसाइज

जंपिंग जैक एक सिंपल लेकिन असरदार कार्डियो एक्सरसाइज है. इसमें हाथ और पैर दोनों का इस्तेमाल होता है. इससे हार्ट रेट बढ़ती है और पूरे शरीर के मसल्स एक्टिव होते हैं. रोजाना कुछ मिनट जंपिंग जैक करने से फैट बर्न की प्रोसेस तेज हो सकती है.

स्क्वॉट्स: लोअर बॉडी को मजबूत बनाने के लिए

स्क्वॉट्स वजन कम करने के साथ-साथ पैर और हिप्स को मजबूत बनाने में मदद करती है. इस एक्सरसाइज से बड़े मसल्स एक्टिव होते हैं जिससे जिससे अधिक कैलोरी बर्न होती हैं. सही पोजिशन में स्क्वॉट्स करने से शरीर का बैलेंस भी बेहतर होता है.

Advertisement

पुश-अप्स: ताकत और फैट बर्न दोनों

पुश-अप्स को ताकत बढ़ाने वाली एक्सरसाइज माना जाता है. यह मुख्य रूप से छाती, कंधे और बाजुओं पर काम करती है. साथ ही कोर मसल्स भी एक्टिव करती है. रोजाना पुश-अप्स से शरीर की स्ट्रेंथ बढ़ती है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है.

माउंटेन क्लाइंबर: तेजी से कैलोरी बर्न

माउंटेन क्लाइंबर एक हाई-इंटेंसिटी एक्सरसाइज है जिसमें पूरे शरीर की मूवमेंट होती है. यह पेट, हाथ और पैरों पर असर डालती है. थोड़े समय में ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे कैलोरी बर्न तेजी से होती है.

प्लैंक: कोर मजबूत करती है

प्लैंक देखने में आसान लगती है लेकिन यह काफी इफेक्टिव एक्सरसाइज है. इसमें शरीर को स्थिर रखना होता है. यह पेट और कमर के आसपास के मसल्स को मजबूत करती है. मजबूत कोर वजन घटाने की प्रक्रिया को सपोर्ट करता है.

इन एक्सरसाइज का फायदा तभी मिलेगा जब इन्हें रोजाना किया जाए. धीरे-धीरे समय और रिपीटेशन बढ़ाना बेहतर रहता है. इन एक्सरसाइज के साथ आपको कैलोरी डेफिसिट में भी रहना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement