Benefits of Tomato Juice: रोज सुबह पिएं यह जादुई ड्रिंक, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Benefits of Tomato Juice: टमाटर का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह आपको अंदर और बाहर दोनों तरह से स्वस्थ और सुंदर रखता है.

Advertisement
Benefits of Tomato Juice Benefits of Tomato Juice

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

आमतौर पर टमाटर का उपयोग सलाद, सूप और सब्जी में होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना टमाटर का जूस पीने से अनगिनत हेल्थ बेनेफिट्स मिल सकते हैं? टमाटर में विटामिन-सी, के, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और पोटेशियम व मैग्नीशियम जैसे कई जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं.

सर्दियों में टमाटर का जूस पीना और भी ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि यह शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है और मौसमी बीमारियों से बचाव करता है. आइए जानते हैं टमाटर के जूस के अद्भुत फायदों के बारे में. 

Advertisement

टमाटर के जूस के फायदे

त्वचा को रखे हेल्दी 

टमाटर के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़कर त्वचा को हाईड्रेट रखते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं. यह पिगमेंटेशन और कील-मुंहासों की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है.

डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार

टमाटर के रस में ऐसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. यह शरीर को अंदर से साफ और हेल्दी रखता है.

डाइजेशन रहे अच्छा

टमाटर का जूस फाइबर का बेहतरीन स्रोत है, जो पाचन को सही रखने में मदद करता है. रोजाना टमाटर के जूस के सेवन से अपच, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है.

कैंसर का जोखिम कम करने में मदद

टमाटर में लाइकोपीन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है, जो शरीर में सेल डैमेज को रोकने में मदद करता है. कुछ स्टडीज के मुताबिक, रोजाना टमाटर का जूस पीने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा कम हो जाता है.

Advertisement

वेट लॉस में मददगार

यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो टमाटर जूस आपके डाइट प्लान का हिस्सा बना लीजिए. इसमें कैलोरी कम होती है और यह भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement